इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Helicopter Crash List in Hindi : सीडीएस बिपिन रावत उनकी पत्नी समेत अन्य जवानों की बुधवार को हुई मौत ने रूस में बने एमआई-17 हेलीकॉप्टरों पर सुर्खियां बटोरीं, जिनका भारत में दुर्घटनाओं का इतिहास रहा है। रूस में निर्मित एमआई-सीरीज केहेलीकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबरें पिछले 10 सालों में कई बार आ चुकी हैं। 2010 से अब तक पांच दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें कम से कम 42 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
एमआई-17वी5 हेलीकाप्टर को अपने कार्गो केबिन के अंदर या बाहरी स्लिंग पर कर्मियों, कार्गो और उपकरणों को ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है। हेलीकॉप्टर सामरिक हवाई हमले बलों और टोही टीमों को गिराने में सक्षम है।
एमआई-17वी 5 भारतीय वायु सेना द्वारा उपयोग किया जाने वाला एक आधुनिक परिवहन हेलीकॉप्टर है। सूत्रों के मुताबिक बुधवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष सुबह 8:47 बजे पालम एयरबेस से भारतीय वायुसेना के एम्बरर विमान से रवाना हुए थे और सुबह 11:34 बजे सुलुर एयरबेस पर पहुंचे।
सुलुर से उन्होंने एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर से करीब 11:48 बजे वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर दोपहर 12:22 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हेलिकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र ग्रुप कैप्टन वरूण सिंह का वेलिंगटन में सेना के अस्पताल में इलाज चल रहा है। आपको ज्ञात होगा कि 2015 में भी लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर रहते हुए जनरल बिपिन रावत एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में बाल-बाल बच गए थे। (Helicopter Crash List in Hindi)
19 नवंबर 2010 में अरुणाचल प्रदेश प्रदेश के तवांग से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी 12 सशस्त्र बलों के जवानों की मौत हो गई थी। चीन की सीमा से लगे बोमदिर में हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायुसेना के 11 अधिकारियों समेत 12 लोगों की मौत हो गई जिनमें से दो पायलट और एक सैन्य अधिकारी शामिल हैं। गुवाहाटी जाने वाले हेलीकॉप्टर के तवांग हेलीपैड से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद यह दुर्घटना हुई। (Helicopter Crash List in Hindi)
30 अगस्त 2012 को गुजरात में जामनगर शहर के पास एक हवाई अड्डे से टेकआॅफ के तुरंत बाद हेलिकॉप्टर के बीच हवा में टकरा जाने से दो एमआई-17 हेलीकॉप्टरों में सवार पांच अधिकारियों सहित वायु सेना के नौ कर्मियों की मौत हो गई थी। हेलीकॉप्टर कथित तौर पर एक बमबारी मिशन के लिए अभ्यास पर था जब दुर्घटना हुई। घटना के बाद रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, नौ कर्मी विमान में सवार थे और सभी ने दम तोड़ दिया। उन्होंने कहा, “हेलीकॉप्टरों ने जामनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी और वे नियमित उड़ान प्रशिक्षण मिशन पर थे।” (Helicopter Crash List in Hindi)
25 जून, 2013 को उत्तराखंड के गढ़वाल जिला गांव गौरीकुड में बचाव अभियान के दौरान आईएएफ का एमआई-17 वी 5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें भारतीय वायुसेना ने मरने वालों की संख्या आठ बताई थी, जिसमें हेलिकॉप्टर के चालक दल के पांच सदस्य भी शामिल हैं। वायुसेना के बयान में कहा गया है कि गौचर से गुप्तकाशी और केदारनाथ के बचाव अभियान पर हेलीकॉप्टर गौरीकुंड के उत्तर में केदारनाथ से वापसी के चरण में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बयान में कहा गया, “चालक दल के पांच सदस्यों सहित आठ लोग घातक रूप से घायल हो गए।” (Helicopter Crash List in Hindi)
6 अक्टूबर, 2017 में अरुणाचल प्रदेश के चूना इलाके में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एमआई-17 वी 5 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी सात लोगों की मौत हो गई। हादसा अरुणाचल प्रदेश के यांग्त्से सेक्टर के चुना में सुबह करीब छह बजे हुआ। हेलिकॉप्टर भारत-चीन सीमा से करीब 12 किलोमीटर और तवांग से करीब 100 किलोमीटर दूर पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दुर्घटना में शामिल हेलीकॉप्टर एक हवाई रखरखाव मिशन को अंजाम दे रहा था और उसने तवांग सेक्टर से उड़ान भरी थी। (Helicopter Crash List in Hindi)
निर्माण सामग्री ले जा रहा एम17 हेलीकॉप्टर 3 अप्रैल, 2018 को केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में छह लोग सवार थे, जो सभी दुर्घटना में बच गए। दुर्घटना के समय हेलिकॉप्टर गुप्तकाशी से केदारनाथ जा रहा था। लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब यह केदारनाथ मंदिर की परिधि की दीवार से टकराया। (Helicopter Crash List in Hindi)
एमआई-17 हेलीकॉप्टर 27 फरवरी 2019 को श्रीनगर हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद बडगाम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे के दौरान उसमें सवार सभी छह कर्मियों की मौत हो गई थी। दुर्घटना उसी समय हुई जब पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के एक समूह ने एक दिन पहले पाकिस्तान के बालाकोट में एक आतंकी शिविर को निशाना बनाकर भारतीय वायु सेना के हवाई हमले के जवाब में भारतीय हवाई क्षेत्र में घुसपैठ करने का प्रयास किया था।
Read More: CDS Bipin Rawat’s Helicopter Crashes राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया 12:08 टूट गया था संपर्क
आईसीसी ने अभी तक अंतिम आयोजन स्थल के बारे में कुछ नहीं कहा है। लेकिन…
India News (इंडिया न्यूज़),UPPSC Exam News Date: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा शुक्रवार…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Drug Traffickers: पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में अवैध शराब के…
India News (इंडिया न्यूज), Madhubani News: बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर सनसनीखेज मामला सामने…
पैदा होते ही मशहूर सिंगर ने खोया अपना बच्चा, फिर उस शव के साथ किया…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: MP के इंदौर में शुक्रवार को सिद्ध चक्र महामंडल विधान…