India News ( इंडिया न्यूज़ ) Hema Malini Birthday Special: बॉलीवुड इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ( Hema Malini ) आज अपना 75 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही है। वहीं हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को हुआ। हेमा जब 11वीं कक्षा में पढ़ रही थी तब उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। 11वीं कक्षा के दौरान ही उन्होंने फिल्मों में कदम रखा था। बता दें हेमा मालिनी का फिल्मी सफर बेहद शानदार रहा है। आइए उनके बर्थडे पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से…..
जानिए कुछ दिलचस्प किस्से
हेमा मालिनी ने अपने करियर की शुरुआत सुपरस्टार राज कपूर के साथ की थी। फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ में उनका पहला चढ़ा था। लेकिन शायद ही आपको पता होगा कि ये सिर्फ उनकी हिंदी डेब्यू फिल्म थी। हेमा ने साल 1961 में एक तमिल फिल्म से डेब्यू कर लिया था। वह उस मूवी में डांसर बनी थीं।
हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में की हैं। राजेश खन्ना के साथ हेमा मालिनी ने 10 फिल्में की, जिनमें कुदरत, प्रेम नगर, हम दोनों, बंदिश, राजपूत, बाबू, अंदाज, दर्द और दुर्गा शामिल है।
हेमा मालिनी के फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स भी दीवाने थे। संजीव कुमार और जितेंद्र ने हेमा मालिनी को शादी के लिए प्रपोज भी किया था। जितेंद्र से हेमा की शादी होते-होते रह गई। बताया जाता है कि धर्मेंद्र ने शराब पीकर जितेंद्र और हेमा की शादी में हंगामा किया था। चार बच्चों के पिता होने के बावजूद हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी का फैसला लिया। उनके इस फैसले से उनका परिवार खुश नहीं था। धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। ऐसे में शादी के लिए धर्मेंद्र के साथ-साथ हेमा को भी इस्लाम कबूल करना पड़ा। हेमा का मुस्लिम नाम आयशा है। धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल से हेमा मालिनी सिर्फ 9 साल बड़ी हैं।
ये भी पढ़ें – Vicky-Katrina: विक्की -कैटरीना की पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाई हलचल, देखें तस्वीर