India News (इंडिया न्यूज), Hemant Soren: लोकसभा चुनाव चल रहे हैं। जेएमएम प्रमुख हेमंत सोरेन फिलहाल जेल में बंद हैं। ऐसे में हेमंत सोरेन चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आना चाहते हैं। इस संबंध में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम रिहाई की अपील भी की थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को कोई राहत नहीं मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल हेमंत सोरेन की अंतरिम रिहाई पर सुनवाई से इनकार कर दिया है। जिसमे सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मामले की सुनवाई सोमवार को होने वाली जमानत याचिका के साथ की जाए।

सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत

दरअसल, अपनी याचिका में हेमंत सोरेन ने अंतरिम जमानत याचिका पर जल्द फैसला लेने की मांग की थी। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने मामले को सुलझा लेने की बात कहते हुए कहा कि अब हाईकोर्ट ने याचिका पर अपना फैसला सुना दिया है, इसलिए यह याचिका निष्प्रभावी हो गई है। हाई कोर्ट द्वारा आदेश जारी करने के बाद हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसमे सोरेन ने कहा कि, हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है, लेकिन अभी फैसला नहीं सुनाया है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने यह जरूर कहा कि वह जमानत याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा।

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, जानें क्या कहा-Indianews

13 मई को होगी अंतरिम सुनवाई

बता दें कि 13 मई को सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई होगी। हेमंत सोरेन ने झारखंड हाई कोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी है, जिसमें हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी को सही ठहराते हुए याचिका खारिज कर दी थी। 3 मई को इस संबंध में अपना फैसला सुनाते हुए हाई कोर्ट ने कहा था कि, ईडी के पास पर्याप्त सबूत हैं और हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को गलत नहीं ठहराया जा सकता। इसके बाद हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। बता दें कि कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन की ओर से केस लड़ रहे हैं।

Lok Sabha Election: अडानी-अंबानी मुझे बचा लो.., राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया पलटवार-Indianews