India News (इंडिया न्यूज),Hemant Soren: जहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची स्थित उनके आवास पर पूछताछ क र रहे हैं, वहीं हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जिसे रजिस्ट्रेशन करा लिया है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। झारखंड के गृह सचिव को भी हटा दिया गया है।
इस एक्ट के तहत मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, जेएमएम की ओर से एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है। फिलहाल ईडी की टीम जमीन घोटाले में हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से एससीएसटी थाने में दी गयी शिकायत में आरोप लगाया गया है कि सीएम हेमंत सोरेन को प्रताड़ित किया जा रहा है। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ेंः-
- Hemant Soren: सीएम हेमंत सोरेन के घर पहुंची ईडी, बस कुछ ही देर में दागेगी अपने सवाल
- Budget 2024: पीएम मोदी ने संसद में ‘हंगामा करने की आदत’ को लेकर विपक्षी सांसदों पर साधा निशाना, जानें क्या कहा