‘हेरा फेरी’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट रही थी इस फिल्म में परेश रावल अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की तिकड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया अब इन दिनों ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर जोर-शोर से चर्चा हो रही है वहीं परेश रावल ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि कर दी की ‘हेरा फेरी 3’ में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे, लोगों ने अंदाजा लगा लिया कि कार्तिक फिल्म में अक्षय कुमार को रिप्लेस कर रहे हैं इस खबर के आने के बाद से अक्की के फैंस बुरी तरह भड़क गए हैं और वो लगातार कार्तिक को सोशल मीडिया पर भली- बुरी सुना रहे हैं।

सोनू पर भड़के खिलाड़ी के फैंस

एक दिन पहले परेश रावल से एक प्रशंसक ने पूछा, @SirPareshRawal सर क्या ये सच है कि कार्तिक आर्यन ‘हेरा फेरी 3′ कर रहे हैं?’ इस पर दिग्गज अभिनेता ने जवाब दिया, हां ये सच है अब इस बात ने अक्षय कुमार के तमाम फैंस को काफी भड़का दिया है।

हेरा फेरी 3 में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन

कुछ दिनों पहले,- ऐसी खबरें आ रही थीं कि अक्षय कुमार ‘हेरा फेरी’, ‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘वेलकम’ फ्रेंचाइजी की शूटिंग शुरू करेंगे और अब, कार्तिक के ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा बनने की खबर ने निश्चित रूप से अक्की के फैन्स को भड़का दिया है अक्षय कुमार के एक फैन ने ट्वीट किया, ‘हेरा फेरी 3 की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देखना सुनलो अपनी खुदकी पहचान बनाओ हमारे अक्षय सर की सारी आइकॉनिक मूवीज को बिगाड कर उनका सीक्वल बना रहे हो तुम।

भूल भुलैया 2′ में नजर आए थे कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन इस साल ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी ल ‘भूल भुलैया’ 1 मे  में अक्षय कुमार ने अभिनय किया था और सभी ने सोचा था कि शायद पार्ट में भी अक्षय ही होंगे अब इस फिल्म के बाद ‘हेरा फेरी 3’ में भी कार्तिक आर्यन की एंट्री, लाजमी है अक्षय कुमार को फैंस को निराश करेगी ही।

ये भी पढ़ें- लालू को किडनी देने को लेकर बेटी ने लिखा भावुक ट्वीट, “ये तो बस छोटा सा मांस का टुकड़ा