India News(इंडिया न्यूज),Hermes 900 Starliner Drone: भारतीय सेना की अब निगरानी क्षमता दोगुनी होने जा रही है। क्योंकि भारतीय सेना को अब हेरॉन मार्क-2 ड्रोन के साथ-साथ हर्मीस-900 ड्रोन मिलने जा रहा है। जिसको शामिल करने से भारतीय सेना को अत्यधिक मजबूती मिलने वाली है। वहीं सेना की ओर से दी गई जानकारी की माने तो सेना में हेरॉन मार्क-2 ड्रोन को शामिल करने और हर्मीस 900 स्टारलाइनर ड्रोन को शामिल करने की योजना से भारतीय सेना की निगरानी क्षमता को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही यह सेना के लिए गेम चेंजर साबित होगी।
इसके साथ ही बात अगर भारतीय सेना में इन ड्रोनों की भूमिका की करें तो इस ड्रोन के मदद से मुख्य रूप से दूर से संचालित इन विमानों के स्थानांतरण ने सेना की निगरानी के साथ-साथ हमले की क्षमता को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं बता दें कि, भारतीय सेना ने हाल ही में हेरॉन मार्क 2 ड्रोन को शामिल किया है जो उत्तरी क्षेत्र में मारक क्षमताओं से लैस हो सकते हैं, और देश भर के विभिन्न स्थानों पर इन मानवरहित विमानों का पुराना संस्करण मौजूद है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, भारतीय सेना में महिला अधिकारियों की भूमिका लगातार बढ़ रही है। इसी मामले में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने कहा कि, महिला अधिकारियों को पहली बार मई 2009 में आर्मी एविएशन के एयर ट्रैफिक कंट्रोल स्ट्रीम में शामिल किया गया था। इसके बाद ईएमई की महिला अधिकारियों को आर्मी एविएशन इकाइयों में इंजीनियरिंग अधिकारियों के रूप में तैनात किया गया था।
जानकारी के लिए बता दें कि, एटीसी और इंजीनियरिंग ऑफिसर स्ट्रीम में महिला अधिकारियों को सुचारू रूप से शामिल करने के बाद, महिला अधिकारियों को आर्मी एविएटर्स के रूप में शामिल करना एक स्वाभाविक प्रगति थी। वर्तमान में, दो महिला अधिकारी पहले से ही आर्मी एविएशन में पायलट के रूप में सेवारत हैं और तीन प्रशिक्षण ले रही हैं।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Congress leaders get notice from X:कांग्रेस पार्टी ने दावा किया कि उसके…
India News (इंडिया न्यूज), CG Weather: छत्तीसगढ़ में इन दिनों ठंड का असर जारी है,…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में इस दिसंबर माह में असामान्य गर्मी…
Kanpur Viral News: प्रेमी ने लड़की को करीब सात घंटे तक नग्न रखा और उसे…
India News (इंडिया न्यूज),India-China Relation: भारत और चीन आपसी संबंधों को मजबूत करने में जुटे…
India News (इंडिया न्यूज), Safdarjung Enclave Fire: दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव इलाके में बुधवार सुबह…