अनुच्छेद 370 से लेकर राजीव गांधी तक, जानिए पीएम मोदी के बर्लिन भाषण की मुख्य बातें

इंडिया न्यूज, बर्लिन:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को जर्मनी पहुंचे। यहां उन्होंने बर्लिन के पॉट्सडैमर प्लाज थिएटर में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों के बीच ड्रम भी बजाया। कार्यक्रम भारतीय दूतावास की ओर से आयोजित किया गया था। पीएम मोदी ने लगभग एक घंटे तक लोगों को संबोधित किया और बिना नाम लिए कांग्रेस पर निशान भी साधा।

वो कौन सा पंजा था जो 85 पैसे घिस लेता था

पीएम मोदी (PM Modi) ने कांग्रेस का नाम लिए बिना राजीव गांधी का भाषण याद दोहराया और कहा कि अब किसी प्रधानमंत्री को नहीं कहना पड़ेगा कि मैं दिल्ली से 1 रुपए भेजता हूं, लोगों को 15 पैसे ही मिलते हैं। पीएम मोदी ने पूछा कि वो कौन सा पंजा था जो 85 पैसे घिस लेता था।

दरअसल, देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी ने देश में भ्रष्टाचार को लेकर कहा था कि केंद्र सरकार लोगों के विकास के लिए 1 रुपए भेजती है, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण आम लोगों तक 15 पैसे ही पहुंच पाता है। पीएम मोदी ने इसी पर चुटकी ली।

भारत लक्ष्य निर्धारित कर तेज गति से आगे बढ़ रहा

PM Modi In Berlin

पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि भारत जब आजादी के 100 साल का जश्न मना रहा होगा, तब जिस ऊंचाई पर होगा, उसके लक्ष्य निर्धारित करते हुए तेज गति से आगे बढ़ रहा है। भारत में कभी भी साधनों की कमी नहीं रही है और न ही संसाधनों की। एक दिशा तय की लेकिन बहुत सारे जो परिवर्तन होने चाहिए थे, वे नहीं हुए और किसी न किसी कारण से हम पीछे छूट गए।

पहले एक देश में 2 संविधान थे

पीएम ने अनुच्छेद 370 के बारे में कहा कि पहले एक देश में दो संविधान थे लेकिन 7 दशक तक इस बारे में नहीं सोचा गया। अब एक देश एक संविधान हो गया है। उन्होंने कहा कि हम वन नेशन वन राशन लेकर आए हैं। पहले जबलपुर में रह रहे आदमी को जयपुर में राशन खरीदने में परेशानी होती थी लेकिन अब इस परेशानी का समाधान हो गया है।

पहले दिखते थे वर्क इन प्रोगेस के बोर्ड

बर्लिन में पीएम मोदी (PM Modi In Berlin) ने कहा कि देश हर क्षेत्र में तेजी से उन्नति कर रहा है। पहले हर जगह वर्क इन प्रोग्रेस का बोर्ड लगा दिखता था लेकिन आज देश बदल गया है। जबकि फाइल भी वही है और सरकारी मशीनरी भी वही है।अब भारत छोटा नहीं सोचता।

यह भी पढ़ें : आज डेनमार्क में प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन के साथ होगी मीटिंग, इन मुद्दों पर रहेगा फोकस

यह भी पढ़ें :- Elon Musk ने टेस्ला के 4.4 मिलियन शेयर बेचे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

India News Desk

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

1 hour ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

5 hours ago