Hijab Controversy in India

 

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Hijab Controversy in India कर्नाटक के उडुपी से सुलगी हिजाब विवाद( hijab controversy) की आग अब महाराष्ट्र (Maharashtra)से लेकर दिल्ली और पंजाब तक पहुंच गई है। कर्नाटक के शिमोगा कॉलेज के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय(Delhi University) में मुस्लिम छात्राओं ने जमकर प्रदर्शन किया। वहीं अब महाराष्ट्र में मुंबई के माटुंगा के एमएमपी शाह कॉलेज (MMP Shah College) के प्रोस्पेक्टस और नियमों में जांच के दौरान पाया गया कि कॉलेज की वेबसाइट में साफ लिखा है कि विद्यार्थियों को कॉलेज परिसर में बुर्का, घूंघट या स्कार्फ पहनने की अनुमति नहीं है। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने ऐसे किसी आदेश की जानकारी न होने की बात कह कर मामले से पल्ला झाड़ लिया है।

Hijab Controversy in India

Read More:Hearing in Karnataka Hijab Controversy Today घटना को लेकर मलाला ने किया ट्वीट, राजनीतिक बहस भी शुरू

हिजाब विवाद में मलाला के बाद तालिबान की एंट्री

कर्नाटक में छात्राओं को हिजाब पहन कर कक्षा में न दाखिल होने देने के बाद यह मामला अब कोर्ट में पहुंच गया है। वहीं दो दिन पहले नोबेल पुरस्कार विजेता पाकिस्तानी कार्यकर्ता  मलाला यूसफजई ने ट्वीट किया था। वहीं अब अफगानिस्तान से तालिबान ने भी इस विवाद पर टिप्पणी की है। वहीं दूसरी और देश में हिजाब मामला अब कांग्रेस बनाम भाजपा भी बनता जा रहा है।

हिजाब विवाद में मलाला के बाद तालिबान की एंट्री

Read More: Karnataka: No Decision in Hijab Case हाईकोर्ट एकल बेंच ने मामला बड़ी पीठ को भेजा

महाराष्ट्र के विधायक की अपील

मुंबई में शुरू हुए हिजाब विवाद के बाद महाराष्ट्र के विधायक रईस शेख ने प्रदेश के गृह मंत्री को पत्र लिख मामले में हस्तक्षेप करने की बात कही है। उन्होंने खत में कहा है कि वह राज्य में शिक्षण संस्थानों में  हिजाब पर प्रतिबंध हटाने के लिए एक्शन लें। क्योंकि यह धार्मिक आजादी से जुड़ा मामला है।

महाराष्ट्र के विधायक रईस शेख

Read More: The Heat of the Hijab Controversy Reached Delhi डीयू में मुस्लिम छात्राओं ने हिजाब पहनकर किया प्रदर्शन

Connect With Us : Twitter Facebook