Himachal: Car Fell into a Ditch

इंडिया न्यूज़, मंडी।

Himachal: Car Fell into a Ditch हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक कार 300 फुट गहरी खाई में गिरने से परिवार गंभीर रुप से घायल हो गया। जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया जहां गंभीर चोटों के चलते दंपत्ती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं बच्चों का इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार मंडी के औट थाना इलाके में कार सवार परिवार जिसमें 32 वर्षीय गीता नंद अपनी पत्नी 30 वर्षीय डिंपल और तीन बच्चों के साथ किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह शाला गांव के नजदीक पहुंचे तो अचानक से कार खाई की और खिंचती हुई चली गई और गहरी खड्ड में जा गिरी।

मौके पर पहुंची पुलिस Car Fell into a Ditch

मामले का पता चलते ही इलाके के लोग जमा हो गए और अपने स्तर ही राहत बचाव का काम शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी ने इलाका पुलिस को सूचित कर दिया और कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू के सरकारी अस्पताल में भिजवा दिया। औट पुलिस का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Himachal: Car Fell into a DitchHimachal: Car Fell into a Ditch

Himachal: Car Fell into a Ditch

घायलों को सिविल अस्पताल में करवाया भर्ती 2 killed, 3 children seriously injured

सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई है वहीं दुर्घटना में घायल हुई दंपत्ती की दो  बेटियां अक्षरा और दीक्षा और बेटा भुवनेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीनों घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। फिर भी नगवाईं सरकारी अस्पताल के डॉक्टर तीनों मासूमों को अपनी निगरानी में रखे हुए हैं।

Read More: Accident in Himachal बर्फ में फिसली कार गहरी खाई में गिरी परिवार के पांच लोगों की मौत

Connect Us : Twitter Facebook