Himachal Election 2022: हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर आज शनिवार को मतदान होगा। पूरे राज्य में 7,881 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 तक वोट डाले जाएंगे। जिसके बाद 8 दिसंबर को चुनाव का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
आपको बता दें कि मतदान की पूरी तैयारियां दुनिया के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र टशीगंग में कर ली गई हैं। मतदान केंद्र को बड़े ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। मतदाता इस मतदान केंद्र में पारंपारिक परिधान पहनकर वोट डालने पहुंचेंगे। सभी मतदाताओं का मतदान केंद्र पहुंचने पर निर्वाचन विभाग सभी का शानदार स्वागत करेगा। सभी को लाहौली परंपरा अनुसार खतक पहनाए जाएंगे। इसके साथ ही साग और टीमो जैसे स्थानीय पकवान भी परोसे जाएंगे।