(इंडिया न्यूज़, Himachal Election Result): हिमाचल प्रदेश में शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को बढ़त है। लेकिन बीजेपी भी ज्यादा पीछे नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि आज दोपहर तक नई सरकार को लेकर चुनावी तस्वीर साफ हो जाएगी। फिलहाल बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपने-अपने जीत के दावें कर रहे हैं।

बीजेपी ने राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े को शिमला भेजा

इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है। बीजेपी ने राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े को शिमला भेजा है। उन्हें कुशल संगठनकर्ता के साथ कुशल प्रशासक भी माना जाता है। तावड़े का शिमला जाना बेहद अहम है। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। फिलहाल शुरुआती रुझानों में कांग्रेस आगे है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीटों का फांसला बेहद कम रह सकता है। ऐसे में यहां जोड़तोड़ की राजनीति हो सकती है। तावड़े विधायकों को एकजुट कर सकते हैं।

पल-पल बदल रही है तस्वीर

चुनाव आयोग के रुझान के मुताबिक भाजपा 31 सीटों पर, कांग्रेस 23 और निर्दलीय 3 सीटों पर आगे चल रही है, मतगणना जारी है। खास बात ये है कि ये ट्रेंड तेज़ी से बदल रहे है। लगातार बाज़ी पलट रही है। अब बीजेपी के उम्मीदवार फिर से वापसी करते हुए नज़र आ रहे हैं। बता दें कि हिमाचल में सरकार बनाने के लिए मैजिक नंबर 35 है.