चुनाव आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में चुनाव की घोषणा कर दी है, दिल्ली में केंद्रीय चुनाव आयुक्त सीईसी राजीव कुमार ने ने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ी नोटिफिकेशन 17 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
सीईसी के मुताबिक 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नॉमिनेशन दाखिल किए जा सकेंगे। 27 अक्टूबर को नामांकन पत्रों को छाटा जाएगा, 29 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। राज्य की सभी 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को एक साथ पोलिंग होगी। पोलिंग के 26 दिन बाद, काउंटिंग 8 दिसंबर को होगी। चुनाव से जुड़ी प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी हो जाएगी।
26 दिन में पूरी हो जाएगी प्रक्रिया
हिमाचल में नामांकन से लेकर पोलिंग तक की प्रक्रिया 26 दिन में पूरी हो जाएगी मगर उसके बाद काउंटिंग के लिए 26 दिन का ही इंतजार करना होगा, इलेक्शन कमीशन अगले कुछ दिनों में गुजरात में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर देगा।
खुद पर दर्ज केस की जानकारी देनी होगी
सीईसी ने कहा आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले राज्य के अधिकारियों से लंबी चर्चा की थी, अभी कोरोना काबू में है मगर इलेक्शन कमीशन ने सलाह दी है कि इस बारे में हेल्थ महकमे की ओर से समय समय पर जारी निर्देशों का पालन किया जाए।
राजीव कुमार ने कहा कि उम्मीदवारों को खुद पर दर्ज सभी तरह के मामलों और उनके करंट स्टेटस की जानकारी देनी होगी।
हर किसी पोलिंग बूथ पर दिव्यांगों के लिए रैंप का आयोजन किया जाएगा, ताकि वोटरों को कोई परेशानी ना हो कई पोलिंग बूथों पर सिर्फ महिला स्टाफ ही तैनात होगा। इसमें पोलिंग स्टाफ से लेकर सुरक्षाकर्मी तक महिलाएं ही तैनात की जाएगी। हर विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कम से कम एक बूथ बनाया जाएगा। चुनाव आयोग ने वोटर हेल्पलाइन ऐप भी जारी की है। वोटर चुनाव संबंधी कोई भी जानकारी इस ऐप के द्वारा ले सकतें है।
ये भी पढ़े- आतंक के लिए शरीर नहीं, दिमाग की जरूरत :सुप्रीम कोर्ट ने लगाई ‘जीएन साईबाबा’ की रिहाई पर रोक