इंडिया न्यूज, शिमला:
Himachal Got First Position In TB Eradication विश्व क्षय रोग दिवस यानी ट्यूबरकुलोसिस डे (TB Day) पर हिमाचल प्रदेश के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। दरअसल टीबी रोग की रोकथाम में प्रदेश ने देश के बड़े राज्यों को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में राज्य देशभर में पहले स्थान पर आ गया है। वहीं आंध्र प्रदेश ने दूसरा स्थान हासिल किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 50 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले राज्यों का आकलन करने के बाद यह डाटा जारी किया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख माडविया हिमाचल हेल्थ डिपार्टमेंट के स्टाफ को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित करेंगे।
Also Read : World Tuberculosis Day 2022 : पेल्विक के दर्द को नॉर्मल न समझें महिलाएं, यह भी मां न बनने का कारण
राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए विभाग कर्मचारियों और अधिकारियों की भूमिका सराहनीय है। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने टीबी की रोकथाम के लिए राज्य और जिला स्तर पर उप राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू किया है। वर्ष 2021-22 के लिए हिमाचल के सभी जिलों को नामांकित किया गया। राज्य के आठ जिले कांगड़ा, कुल्लू, हमीरपुर, किन्नौर, मंडी, ऊना शिमला व लाहौल स्पीति को सिल्वर मेडल जबकि सोलन, सिरमौर और चंबा जिले को सोलन को कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा।
टीबी बीमारी के उन्मूलन में अव्वल रहने पर हिमाचल की जयराम सरकार की तरफ से पुरस्कार हासिल करने के लिए डॉक्टर गोपाल बेरी को भेजा गया है। पिछले साल टीबी की रोकथाम में हिमाचल प्रदेश बेहतर काम किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर गांव- गांव में टीमें भेजी गईं और रोगियों का पता लगाया गया। टीम को इस दौरान हर जिले में क्षय रोग के मरीज मिले। हिमाचल स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीबी के इन रोगियों को घर जाकर फ्री में दवाइयां दी गईं। उन्होंने बताया कि हेल्थ वर्कर अपने सामने टीबी के मरीजों को दवाइयां खिला रहे हैं। इसी कारण हिमाचल प्रदेश ने बड़े राज्यों की श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है।
कांगड़ा – 2878
किन्नौर – 2878
शिमला – 2280
मंडी – 2046
सोलन – 2017
कुल्लू – 1133
चंबा – 1087
सिरमौर – 944
हमीरपुर – 843
ऊना – 682
बिलासपुर – 452
लाहौल स्पीति – 25
Gurucharan Singh In Hospital: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लोकप्रिय किरदार सोढ़ी,…
वहीं, वीडियो पर यह भी लिखा है कि, पति-पत्नी के झगड़े में रिश्वतखोर पत्नी की…
Secrets Of Naga Sadhu: धर्म के रक्षक नागा साधुओं को आखिर क्यों बनाने पड़ते है…
मोइन की लाश बिस्तर के पास चादरों के बंडल में बंधी हुई थी। उसके सिर…
India News (इंडिया न्यूज)Himachal News: हमीरपुर जिले के नादौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तरेटी गांव…
Novak Djokovic Tennis: स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने हाल ही में एक सनसनीखेज दावा…