India News (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल प्रदेश में इस बार मॉनसून आफत बनकर सामने आई है। बीते दिन भी हिमाचल के कुल्लू में बारिश के साथ बादल फटने की घटनाएं सामने आई। सुबह 4 बजे हुई इस घटना में करीब 1100 से अधिक परिवारों के घर नष्ट हो गए। वहीं अभी भी अगले 3 दिन तक बारिश होने की संभावना है।
हिमाचल मौसम विभाग की माने तो अगले 3 दिन तक बारिश रहेगी और इन दिनों के लिए हमने ऑरेंज अलर्ट रखा है। शिमला, सोलन, बिलासपुर मंडी, कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, ऊना ज़िलों में भारी बारिश होने की संभवना है। भूस्खलन, बादल फटने आदि की अभी भी संभावना है और धुंध भी रहेगी।
बता दें कि हिमाचल में बीते सप्ताह भारी बारिश ओर बादल फटने के चलते काफी नुकसान हुआ। नुकसान की जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि भारी बारिश की वजह से अब तक लगभग 6 हज़ार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हुआ है। अब तक करीब 188 लोगों की मृत्यु हुई है, 195 घायल हैं और 12 से ज्यादा लोग लापता हैं। बारिश अब भी जारी है, सभी विभाग अलर्ट पर है।
यह भी पढ़े-
- अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी का पुराना वीडियो वायरल, जानें PM ने क्या भविष्यवाणी की थी
- इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई,मंत्री रघुराज सिंह का बड़ा बयान आया सामने…