India News(इंडिया न्यूज), Himachal Pradesh: जंगलों में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है। उत्तराखंड और जम्मू के बाद अब हिमाचल प्रदेश के सोलन में भी जंगलों में आग लग गई है। घटना की जांच जारी है और आग पर काबू करने का लगताार प्रयास जारी है। आइए इस खबर में हम आपको बताते हैं पूरी जानकारी।
IND VS CAN: यहां फ्री में देखें भारत बनाम कनाडा मुकाबला-Indianews
हिमाचल प्रदेश के सोलन में लगी आग
आग पर काबू पाने के लिए विन विभाग के कर्मचारियों को लगाया गया है। दमकल विभाग की भी मदद ली जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सोलन के जंगलों में पिछले दो-तीन दिनों से आग लगी हुई है और इस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। हालांकि सभी ग्रामीण पिछले कुछ समय से प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले हमीरपुर के जंगल में भी आग लग गई थी। दो दिन पहले हिमाचल के हमीरपुर जिले में जंगल में लगी आग की चपेट में आने से 75 वर्षीय महिला जिंदा जल गई थी। मृतक की पहचान हमीरपुर के बगियातू गांव निवासी निक्की देवी के रूप में हुई है।
भड़की जंगल की आग निक्की देवी के खेत तक पहुंच गई थी, जिसे वह ढूंढने का प्रयास कर रही थी लेकिन वह खुद इसकी आग की चपेट में आ गई और जिंदा जल गई।
Mira Rajput ने ससुर Pankaj Kapur पर लुटाया प्यार, इस तरह दी Father Day की बधाई -IndiaNews
उत्तराखंड में लगी आग
हमीरपुर जिले में दो सप्ताह में जंगल की आग से मौत की यह दूसरी घटना है। अल्मोड़ा जिले के सिविल सोयम वन प्रभाग के अंतर्गत बिनसर वन्यजीव अभ्यारण्य में आग लगने से चार वनकर्मियों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घटना 12 जून को शाम करीब चार बजे की है, जब वन्यजीव अभ्यारण्य में आग लगने की सूचना मिलने पर आठ वनकर्मियों का दल भोजन के लिए मौके पर गया था। जैसे ही यह दल वाहन से नीचे उतरा, तेज हवाओं के साथ उठती लपटों ने उन्हें भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे चार वनकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई। गर्म और शुष्क मौसम के कारण सर्दियों में फिर से आग भड़कने लगी है।