India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh Floods: कुल्लू: देशभर में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। देश के कई हिस्सों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है। पहाड़ों से लेकर मैदान तक भारी बारिश हो रही है। देश के कई राज्यों में आफत की बारिश हो रही है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। हिमाचल के भूंतर में बाढ़ ने भारी तबाही मचाई हुई है। जिसके चलते आज गुरुवार, 13 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया है।

भूंतर में बारिश के कारण काफी नुकसान

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस दौरान कहा, “बारिश के कारण भूंतर में बहुत नुकसान हुआ है। नुकसान इतना ज्यादा है कि इसकी भरपाई करना बहुत कठिन है। कई लोग बेघर हुए है। यहां ब्यास और पार्वती नदी मिलती है जिसके कराण मुख्य नुकसान हुआ है। मैं इन विषयों को प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के समक्ष रखूंगा। मुझे संतुष्टि है कि क्रेंद्र सरकार की तरफ से पूरी मदद की गई है… आज मुझे केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने का समय मिला है, मैं उनके सामने ये सारी बातें रखूंगा।”

Also Read: