India News (इंडिया न्यूज़), Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घटें लगातार बारिश के चलते कई जगह परेशानी का महौल है। ब्यास नदी में उफान के कारण मंडी का पंचवक्त्र मंदिर पानी में डूब गया है और बारिश के चलते नदी का एक पूल भी अस्त-व्यस्त हो गया। बता दें कि कुछ इलाकों में बादल फटने की सूचना मिली है।

 

वहीं, जिलें मंडी और कुल्लू जिलों में बारिश की स्थिति पर हिमाचल प्रदेश के मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया, ‘ मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि कोई घबराहट की स्थिति नहीं है।’ एनडीआरएफ टीम, जिला प्रशासन और अन्य लोग समन्वय में काम कर रहे हैं…”

 

बता दें हिमाचल प्रदेश में बीते दिन से बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया है। कई जगहों भूस्खलान के कारण बड़ी-बड़ी दुर्घनाएं सामने आई और इस वजह से कई हाईवे बंद हैं है। रविवार को पांच लोगों की मौत हो गई। बारिश की वजह से शिमला में एक मकान गिर गया।। मौसम की मार से वंदे भारत, अम्बाला से ऊना आने वाली ट्रेन प्रभावित हैं।

ये भी पढ़ें – WB Panchayat elections: उपद्रवियों ने पुलिस वाहन में लगा दी आग, ममता सरकार पर हमलवार हुई BJP