India News(इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कुदरत के कहर से लगभग हर साल वहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके बाद हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा का एक बयान लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा सोशल मीडिया पर बच्चों को मांस न खाने के बारे में नसीहत दे रहे हैं। बता दें कि, निदेशक लक्ष्मीधर वीडियों में ये कहते हुए नजर आ रहे है कि, हिमाचल में आ रहे त्रासदी का कारण मनुष्य के मांस खाने और जानवरों से लगातार हो रहे क्रूरता है।
वायरल वीडियो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, निदेशक बोल रहे हैं यदि मनुष्य को अच्छा इंसान बनना है तो उसे मांस नहीं खाना चाहिए। इसके साथ हीं इस वीडियो में लक्ष्मीधर बेहरा बच्चों को मांस न खाने का संकल्प भी दिला रहे हैं। वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा ने कहा कि, अगर जानवरों को काटना बंद नहीं किया तो हिमाचल प्रदेश का भारी पतन हो जाएगा। आप निर्दोष जानवरों को काट रहे हैं। बेहरा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बार-बार भूस्खलन, बादल फटना और कई अन्य चीजें हो रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा के इस बयान का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। जिसमें उद्यमी और आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र संदीप मनुधाने ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, “पतन पूरा हो गया है। ये अंधविश्वासी मूर्ख 70 वर्षों में जो कुछ भी बनाया गया था उसे नष्ट कर देंगे। जिसके बाद बायोफिजिक्स के प्रोफेसर गौतम मेनन ने कहा, मौजूदा व्यवस्था में आईआईटी मंडी के निदेशक की तरह के विचार यहां प्रदर्शित होना एक विशेषता है, कोई बग नहीं। यह बेहद दुखद है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…