हिमाचल प्रदेश: नए साल में घूमने के शौकीनों के लिए पहली पसंद पहाड़ो की वादियां होती है। लोग अपने परिवारों और दोस्तों के साथ नया साल मनाने अलग-अलग पर्यटक स्थल जाते है। हिमाचल प्रदेश पर्यटकों की पहली पसंद हमेशा से रहता है। यही कारण है की हर साल, नए साल पर हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों की काफी भीड़ लगी रहती है।

एक बार फिर से यही देखने को मिल रहा है। पर्यटकों की भारी संख्या देखते हुए शिमला के एएसपी ने पर्यटकों से नए साल का जश्न शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की है। साथ ही साथ पर्यटकों यह आगह भी किया है की अगर लोग सड़क किनारे हंगामा करते या शराब पीते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने नए साल को देखते हुए सारी तैयारीयों को कर लिया है। जानकारी के अनुसार शिमला रिज पर पेट्रोलिंग वैन के साथ भारी पुलिस बल तैनात है और शोगी बैरियर पर वाहनों की चेकिंग भी की जा रही है।

न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान एक पर्यटक ने बताया की शिमला में कार पार्किंग की सुविधा, होटल और साफ-सफाई सब चरम पर है।