India News (इंडिया न्यूज़), Himachal: हिमाचल में बारिश से एक बार फिर भारी तबाही मची है। सोलन जिले में चक्की मोड़ के पास मलबा आने से कालका शिमला एनएच सुबह बंद हो गया। इसके अलावा शिमला शहर का सर्कुलर रोड और कई सड़कें पेड़ गिरने एवं भूस्खलन से बंद हो गई हैं। बिलासपुर में दगसेच के पास पहाड़ी धंसने से शिमला-धर्मशाला हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है। शिमला से आने वाले वाहनों को नवगांव से बैरी वाली सड़क से सफर करना होगा। पहाड़ी धंसने से दो मकान भी जमींदोज हो गए हैं। सड़क समेत तीन-चार वाहन मलबे में दब गए हैं।ॉ
शिमला शहर में सड़कों की स्थिति
शिमला में संस्कृत कॉलेज के पास सड़क धंस गई है। इसकी वजह से फागली नाभा रोड यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। नेशनल हाईवे घणाहट्टी के पास भूस्खलन व ढांडा के पास पेड़ गिरने से बाधित है। छोटे वाहन हीरानगर,जतोग होकर शिमला भेजा गया। संजौली में भी पेड़ गिरने से सड़क बंद हो गई। वहीं, भूस्खलन के कारण कैपिटल होटल से कैथू अनाडेल तक का सड़क बंद हो गई। जाखू में आरसीसी कंप्यूटर के पास भी भूस्खलन हुआ है। शिमला के टूटीकंडी में निजी बस पर पेड़ गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ। ब्यूलिया रोड के पास शोघी मेहली बाईपास भूस्खलन की वजह से दोनों तरफ से बंद हो गया है।
ये भी पढ़ें – बंगाल और उसकी राजनीति लोगों को डाल रही है मुसीबत में: जेपी नड्डा