हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर रुख बदल लिया है। कुल्लू, लाहौल एवं स्पीति, किन्नौर और शिमला जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में शनिवार को भारी हिमपात हुआ। पिछले 24 घंटे में भारी बर्फबारी देखने को मिली है। यदि आप हिमाचल जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अच्छी खासी बर्फ देखने का मौका मिलेगा। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और 216 सड़कें बंद हो गई है।

कहां-कितनी बर्फबारी

शनिवार को हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी देखने को मिली। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, कोठी में 20 सेमी, कल्पा में 17 सेमी, गोंडला में 13.5 सेमी, कुकुमसेरी में 5 सेमी बर्फबारी हुई है। राज्य की राजधानी शिमला के उपनगर कुफरी में भी भारी बर्फबारी हुई है।

रोहतांग में 45 इंच बर्फबारी

बीते 24 घंटे के दौरान कुल्लू के रोहतांग टॉप पर 45 इंच, अटल टनल में 35 इंच, किन्नौर के छितकुल में 7 इंच, नाको में 3, पूह में 2, चंबा के किलाड़ में 6 इंच, लाहौल स्पीति के सिसु में 6 इंच, उदयपुर व काजा में 3-3 इंच तक गहरी बर्फबारी हुई है।

पर्यटकों के लिए चेतावनी

भारी बर्फबारी के कारण हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों को चेतावनी दी जा रही है। लाहौल और स्पीति के जिले के प्रशासन ने पर्यटकों और निवासियों को बर्फबारी के मामले में अनावश्यक यात्रा ना कर ने की सलाह दी है।