India News (इंडिया न्यूज), Himani Murder Case: हरियाणा में हुए हिमानी हत्याकांड के बाद से ही पूरे देश में गरमा गर्मी का माहौल है। सभी इस बात को जानने में लगे हुए हैं कि आखिर किस तरह उस मासूम की हत्या की गई और हत्यारे के दिमाग में क्या चल रहा था। वहीँ अब इस बात को लेकर बड़ा खुलासा हो गया है। हिमानी मर्डर केस मामले में एएसपी वाई वी आर शशि शेखर ने प्रेस कांफ्रेंस की। प्रेस कांफ्रेंस कर एडीपी के के राव ने हिमानी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है।
हिमाचल में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी, इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
HIMANI MURDER CASE (2)
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि, आरोपी सचिन जिसकी उम्र 30 साल है वो एक साल से हिमानी का फेसबुक दोस्त था। सचिन झज्जर जिले के खेरमपुर गाँव का रहने वाला था। इतना ही नहीं बल्कि आरोपी दो बच्चो का पिता भी था। जानकारी के मुताबिक 27 फरवरी को आरोपी सचिन रात 9 बजे हिमानी के घर पहुँचा और बात को वही रुका। वहीँ फिर 28 को हिमानी और सचिन का झगड़ा हुआ जिसमे कुछ चोट सचिन को भी लगी।
स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा के बीच बढ़ा विवाद, स्वीटी पर प्रॉपर्टी और कैश हड़पने के आरोप में केस दर्ज़
सचिन ने हिमानी के हाथ पैर चुन्नी से बांधे और मोबाइल चार्जर से गला घोंटकर हत्या की। इसके बाद सचिन ने रजाई से हिमानी के शव को बांध कर अटैची में पैक किया। आरोपी सचिन ने हिमानी की अंगूठी,चैन,मोबाइल व लैपटॉप लेकर झज्जर दुकान में छिपाने खुद हिमानी की स्कूटी पर अपनी दुकान पर गया। आरोपी 28 फरवरी की रात 10 बजे वापिस आया,और अटैची में बंद हिमानी की लाश को ऑटो में लेकर दिल्ली बाईपास पहुँचा फिर बस में डेडबॉडी लेकर सांपला बस स्टैंड के पास फेंक कर चला गया।
CM योगी की नहीं सुन रहे कट्टरपंथी, बहन से निकाह का दिया लालच … फिर राम मनोहर को बनाया मुन्नवर