India News (इंडिया न्यूज), Himani Murder Case: हिमानी हत्याकांड का मामला और भी ज्यादा गंभीर होता जा रहा है। रोहतक पुलिस लगातार इस मामले की तह तक पहुँचने का प्रयास कर रही है। जिसके चलते हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में पुलिस आरोपी को हिमानी के घर लेकर पहुँची है। इस दौरान आरोपी को देखकर हिमानी की माँ बेहोश हो गई। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें इस दौरान आरोपी से क्राइम सीन रिक्रिएट करवाया जाएगा। इस दौरान आरोपी ने पूरा घटनाक्रम भी बताय।
- बड़े लोगों का हो सकता है हाथ…,
- जानिए पूरा मामला
बड़े लोगों का हो सकता है हाथ…,
आपकी जानकारी के लिए बता दने, हिमानी की माँ ने इस मामले में दोबारा जांच की की मांग की थी। उनका कहना था की वो पुलिस की जांच से संतुष्ट नही हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें, आरोपी हत्या करने के बाद लेपटॉप, टैब, मोबाइल लेकर छिपाने अपनी दुकान पर गया था। इस दौरान माँ ने आशंका जताई और कहा कि लेपटॉप मोबाइल टैब में बड़े राज दफन हैं। वहीँ अब पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है। इस दौरान हिमानी की माँ ने कहा कि, इस मामले में बड़े लोगो का हो भी हाथ हो सकता है । उन्होंने बताया कि काफी तेजी से हिमानी कांग्रेस में आगे बढ़ रही थी।
अखिलेश का औरगंजेब प्रेम! अबू आजमी के निलंबन पर की आलोचना; जो कहा सुन भड़क उठेंगे CM योगी
जानिए पूरा मामला
हिमानी हत्याकांड का मामला इस समय सुर्ख़ियों में है। एक बार फिर से देश की बेटी के साथ बर्बरता हुई। वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, हिमानी कांग्रेस की एक नेता हैं जिनका शव शनिवार को एक सूटकेस में मिलता है। जिसके बाद पूरे देश में इस मामले को लेकर हड़कंप मच जाता है। वहीँ आज हरियाणा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी और पुलिस ने इस मामले में शामिल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब इस मांमले की जांच में जुटी हुई है।