इंडिया न्यूज़,दिल्ली।(Adani Group’s stock jump)आज बुधवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है। सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। हरे निशान से साथ खुले सेंसेक्स में 60300 के ऊपर के लेवल पर कारोबार शुरू किया। बाजार खुलते ही निफ्टी 17,750 के ऊपर चला गया। वहीं सबकी नजरें अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर्स पर हैं।

अडानी के शेयर्स ने भी निवेशकों को हैरान-परेशान नहीं किया। बाजार खुलने के साथ ही अडानी समूह के अधिकांश शेयर में तेजी से इजाफा हुआ है।

बाजार में अडानी के शेयर बने रॉकेट

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में तेजी देखने करने वाले शेयरों में अडानी इंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट्स, एसीसी सीमेंट, अंबुजा सीमेंट,अडानी ट्रांसमिशन, एनडीटीवी औरअडानी पावर के शेयर शामिल थे। बाजार खुलने के साथ ही अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में 10 फीसदी का उछाल आया। अडानी के शेयर 1983.20 रुपये पर पहुंच गया। वहीं अडानी पोर्ट्, 581.20 (+5.04%) पर चढ़ गए। इसके अलावा अडानी विल्मर बाजार खुलने के साथ ही 419.35 (+4.99) पर पहुंच गया। जबकि अडानी पावर के शेयर 176.90 (+2.05%) पर खुले। अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट के शेयर भी बाजार खुलते ही 396.00 (+3.21%) पर पहुंच गए। जबकि अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में भी 1289.20 (+3.00%) उछाल देखने को मिला। इसके अलावा एसीसी सीमेंट और अंबुजा सीमेंट के शेयर में अच्छा खासा रफ्तार देखने को मिला।