Hindu Businessman Shot Dead In Pakistan

इंडिया न्यूज, इस्लामाबाद:

Hindu Businessman Shot Dead In Pakistan पाकिस्तान में हिंदू कारोबारी की हत्या कर दी गई। वारदात सिंध प्रांत (Sindh Province) में घोटकी जिले के एक कस्बे की है। दहर समुदाय से जुड़े प्रभावशाली लोगों पर हत्या का आरोप लगा है। घोटकी जिले (Ghotki District) के दहरकी कस्बे से कुछ किलोमीटर दूर सतन लाल (Satan Lal) नाम के कारोबारी को 31 जनवरी को गोली मारी गई।

हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते स्थानीय लोग।

हत्या के आरोपी सरगना बचाल दाहर व उसके साथियों को अरेस्ट कर लिया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) पुलिस सुक्कुर ने यह जानकारी दी है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार वारदात के विरोध में जमकर प्रदर्शन हुआ तभी दबाव में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया।

वारदात की वजह जमीनी विवाद

सतन लाल (Satan Lal) के दोस्त मुखी अनिल कुमार के अनुसार जमीनी विवाद को लोकर सतन लाल की हत्या की गई। अनिल ने बताया कि वारदात को उस समय अंजाम दिया गया जब सतन लाल जमीन पर कॉटन फैक्ट्री व आटा मिल का शुभारंभ करने गया था। अनिल ने बताया कि वारदात जब हुई उस समय वह मौके पर ही मौजूद था।

जानिए हत्या का शिकार हुआ व्यक्ति एक वायरल वीडियो में क्या कह रहा

वारदात से पहले का एक वीडियो वायरल (video viral) हुआ जिसमें सतन लाल (Satan Lal) कह रहा है, हत्यारे मेरे हाथ व पैर काटने की धमकी दे रहे हैं। वे मुझे मारने व आंख फोड़ने के लिए भी धमका रहे हैं। इसी के साथ देश छोड़ने को कह रहे हैं। सतन लाल (Satan Lal) वीडियो में यह भी कहा रहा है, मैं पाकिस्तान का हूं और मैं यहीं पर मरना पसंद करूंगा। मैं सरेंडर नहीं करूंगा। सड़क किनारे जमीन मेरी है और मैं इसे क्यों छोड़ दूं। सतन लाल ने कोर्ट व अफसरों से भी अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

Also Read :Pakistan Stunned by Bomb Blast Again बलूचिस्तान में दोहरे बम धमाके की जद में आने से चार की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook