India News(इंडिया न्यूज), Hit And Run Law: भारतीय दंड संहिता की जगह बनाई गई भारतीय न्याय संहिता के विरोध में पूरे देश के ट्रक चालक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसकी वजह से लोगों की समस्या बढ़ती जा रही है। कई जगहों पर ड्राइवरों ने चक्का जाम कर दिया है। जिसकी वजह से लंबी कतार लगी है। वहीं ड्राइवरों की हड़ताल होने की वजह से कई स्थानों पर विशेष रूप से हिल स्टेशनों और दूरदराज के इलाकों में पेट्रोल पंप खाली होने के कगार पर है। इस कानून को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे किए जा रहे हैं।
क्या कहता है नया कानून
सूत्रों का कहना है कि नए कानून के मुताबिक हिट एंड रन मामले में आरोपी को सात लाख रुपए के जुर्माने का प्रावधान वाली खबरें गलत है। लेकिन कुछ लोगों और ट्रांसपोर्ट के प्रतिनिधियों, कर्मचारियों के द्वारा इस खबर को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर फैलाया गया है। जिसके चलते ये खबर तेजी से वायरल हुआ है ,जो गलत है । हालांकि इस मामले में असली सच्चाई है कि जब कोई हिट एंड रन या इस तरह का हादसा होता है तो उसके बाद कोर्ट तय करता है की कितना सजा और जुर्माना लगाना है। उसके बाद ही जुर्माने की रकम तय होती है। लेकिन पहले से सात लाख या इस तरह से रकम तय नहीं होती है।
एक तरफा कानून का आरोप
ट्रक चालक भारतीय न्याय संहिता का विरोध कर रहे हैं। ट्रक ड्राइवर इसे एकतरफा और कठोर फैसला बता रहे हैं। जिसकी वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Also Read:
- Tamil Nadu Politics: ‘बिहारी-शौचालय सफाईकर्मी’ के बाद DMK सांसद का एक और विवादित बयान, बीजेपी ने किया पलटवार
- Manipur Violence: मणिपुर में सुरक्षाबलों पर उग्रवादियों ने किया हमला, 7 घायल