Home Minister Shah second visit to Jharkhand within a month: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार(4 जनवरी) को झारखंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। यह गृहमंत्री शाह का 30 दिनों के भीतर दूसरा दौरा होगा। शाह इस दौरान चार अलग- अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिसमें ‘बाबा बैद्यनाथ’ मंदिर में पूजा, इफको नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला रखना, ‘विजय संकल्प’ रैली और रामकृष्ण मिशन स्कूल के शताब्दी समारोह शामिल है। महीने के भीतर गृहमंत्री के दूसरे दौरे से प्रदेश में सियासी हलचल बढ़ गई है।
शाह के दौरे से एक दिन पहले सीएम हेमंत सोरेन ने गृहमंत्री पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि बीजेपी व्यापारियों की पार्टी है, खेती-बाड़ी और किसानों से उनका कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि आपने सुना होगा कि जिस प्रदेश में उनकी सरकार नहीं रहती है उनके नेता वहां के विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाने की साजिश करते हैं। ये व्यापारियों की सरकार है।
उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री अपने झारखंड दौरे की शुरुआत देवघर में ‘बाबा बैद्यनाथ’ के दर्शन कर करेंगे। दोपहर में, गृहमंत्री देवघर के इफ्को मैदान में इफ्को नैनो यूरिया प्लांट की आधारशिला रखेंगे, जिसके बाद वह ‘विजय संकल्प’ रैली में भी शामिल होंगे। शाह शाम को रामकृष्ण मिशन स्कूल के शताब्दी समारोह में भी शामिल होंगे। एक महीने के भीतर गृह मंत्री का झारखंड का यह दूसरा दौरा होगा। शाह ने 6 जनवरी को झारखंड की राजधानी रांची का दौरा किया था। अपने पिछले महीने के झारखंड दौरे में उन्होंने 7 जनवरी को चाईबासा में पार्टी कोर ग्रुप की बैठक और एक सार्वजनिक रैली की थी। 2024 के संसदीय चुनाव के अलावा 2024 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंत्री का झारखंड दौरा महत्वपूर्ण है।
Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…
Wayanad Landslides: गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली में केरल के विशेष प्रतिनिधि केवी थॉमस को…
Pinaka Weapon System: भारत ने गुरुवार (14 नवंबर, 2024) को सत्यापन परीक्षणों के एक सेट…
India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…
Khalistani Terrorist Arsh Dalla: कनाडा सरकार की तरफ से कोर्ट में ये अपील की गई…