Atiq Ahmad Shot Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात को हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है। अतीक पर हमला करने वाले तीनों हमलावर पुलिस कस्टडी के बीच मीडियाकर्मी बनकर भीड़ में शामिल हुए थे। ऐसे में अब गृह मंत्रालय देश के पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एसओपी (SOP) तैयार करेगा। पत्रकारों को सुरक्षा देने के लिए सरकार ये कदम उठा रही है।
पत्रकारों की सुरक्षा के लिए SOP
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय (MHA) पत्रकारों की सुरक्षा के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया यानी कि एसओपी तैयार करने वाला है। मीडिया से बातचीत के दौरान अतीक और अशरफ की पत्रकार बनकर आए तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। माफिया ब्रदर्स की हत्या शनिवार देर रात करीब 10 बजे हुई है। उस वक्त पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए लेकर जा रही थी।
प्रयागरात में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर
FIR के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे लोग अतीक और अशरफ गैंग का सफाया करना चाहते थे। जिससे राज्य में उनका नाम होता। उन्होंने बताया कि कई दिनों से वह अतीक और अशरफ को मारने की फिराक में थे। लेकिन उन्हें सही मौका नहीं मिला रहा था। वहीं इस हत्या के बाद राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रयागराज में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है। हर हरकत पर पुलिस नजर बनाए हुए है।
Also Read: ‘यह मजबूत शासन नहीं है, यह अराजकता है’, अतीक हत्याकांड में स्वरा भास्कर ने सरकार पर साधा निशाना