India News (इंडिया न्यूज),  West Bengal: बंगाल में ED की टीम पर हमले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अपना रुख सख्त किया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक इसे लेकर गृह मंत्री ने राज्य सरकार से जवाब मांगा है।

ईडी अधिकारी घायल

बता दें कि 5 जनवरी को ईडी टीम सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने गई थी। जिसके दौरान ईडी की टीम पर हमला कर दिया गया। इस घटना में ईडी के तीन अधिकारी घायल हो गए। जिसके बाद बीजेपी और टीमएसी के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो गया। वहीं टीएमसी सरकार द्वारा यह दर्शाया गया कि यह घटना जन आक्रोश की वजह से हुई है।

परिसर में हजार लोग

वहीं इस हमला को लेकर ईडी की ओर से कहा गया था कि छापेमारी के दौरान परिसर के अंदर हमरी टीम पर लगभग हजार लोगों ने जान मारने के इरादे से हमला किया। इस घटना में लाठी, ईट, पत्थर समेत कई हथियार का इस्तेमाल किया गया। इस दौरान अधिकारियों के मोबाइल फोन, लैपटॉप समेत सभी समान छीन लिए गए थें। अब इस मामले में गृह मंत्रालय ने ममता सरकार को जवाब तलब किया है।

Also Read: