Delhi IGI Airport Crowd: दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. इस एयरपोर्ट पर भारी भीड़ सभी न्यूज चैनल्स की हेडलाइन बन गई. कुछ दिनों से ओवर क्राउड की वजह से एयरपोर्ट पर हर तरह के ऑपरेशन में रुकावट देखने को मिली. हालांकि, अब काफी ऊंचे स्तर पर इसे मैनेज करने की कोशिश की जा रही है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय लगातार इस पर काम कर रहा है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर हो रही भयंकर भीड़ ने इसकी रेटिंग गिरा दी. भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को यात्रियों के लिए खराब सेवाएं देने के लिए नोटिस जारी कर दिया है. इतना ही नहीं, वो इसके लिए एयरपोर्ट पर जुर्माना भी लगा सकता है. पिछले दिनों इतना कुछ घट गया, जो आज सुर्खियां बन गईं.

इकॉनोमिक टाइम्स के मुताबिक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (डीआईएएल) को खराब यात्री सेवाएं प्रदान करने के लिए नोटिस जारी किया है और वह इसके लिए एयरपोर्ट ऑपरेटर पर जुर्माना भी लगा सकता है.