Horrific Accident in Bihar
इंडिया न्यूज़, पटना:
Horrific Accident in Bihar सोमवार रात बिहार के अररिया(Araria) में एक भीषण हादसा हो गया। सीतामढ़ी(Sitamarhi ) से सिलिगुड़ी(Siliguri) जा रही एक यात्री बस ()की अररिया- सुपौल बॉर्डर पर सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। इस हादसे में बस में सवार एक सवारी की मौत हो गई है। वहीं करीब 38 सवारियां घायल हो गई हैं। हादसे के बाद बस में चीख पुकार मच गई। बिहार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को बस निकालते हुए अस्पताल पहुंचाया।
Read More: Horrific Accident in Panipat शादी से लौट रहे युवकों की कार नहर में गिरी, तीन की मौत
हादसे के समय खचाखच भरी हुई थी बस
पुलिस ने बताया कि इलाके के अनंत चौंक पर सड़क की एक तरफ की साइड का निर्माण चल रहा था। इसीलिए यातायात को दूसरी ओर से चलाया जा रहा था। हादसे के समय बस में करीब 100 सवारियां भरी हुई थी। फिलहाल मृतक का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है व आगामी कार्रवाई करने के लिए पुलिस जुटी हुई है।
गंभीर मरीजों को किया रेफर
डॉक्टरों के मुताबिक इस हादसे में 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया हैं। वहीं अन्य को उपचार दिया जा रहा है। प्रत्यदर्शियों के अनुसार एक के बाद एक मरीज अस्पताल में पहुंचने से अस्पताल छोटा पड़ गया। वार्ड भर जाने के कारण कुछ मरीजों को बाहर ही लिटा दिया गया।
Read More: Traumatic Road Accident in Rajasthan सड़क हादसे का शिकार हुई ऑडी कार, तीन की मौत
Connect With Us : Twitter Facebook