Horrific Accident in Panipat

इंडिया न्यूज़, पानीपत:

Horrific Accident in Panipat  पानीपत (Panipat)के समालखा (Samalkha)में बुधवार देर रात एक भीषण हादसा घटित हो गया। यहां गांव बुडशाम के पास एक कार (car) असंतुलित होकर नहर में जा गिरी। उस समय कार में चार दोस्त सवार थे। जो कि शादी समारोह से लौट रहे थे। इनमें से तीन की मौत हो गई है जबकि एक सुरक्षित है। चारों लोग पानीपत रिफाइनरी(Panipat Refinery) में आउटसोर्सिंग कर्मचारी बताए जा रहे हैं।

Horrific Accident in Panipat

Read More: Bus Rammed into Truck in Mist हरियाणा रोडवेज की बस ट्रक में भिड़ी, दर्जन भर सवारियां हुई घायल

स्थानीय लोगों ने की मदद

घटना के समय कुछ लोग इसी रास्ते से आवाजाही कर रहे थे। जैसे ही स्थानीय लोगों और राहगीरों ने हादसा घटित होते हुए देखा तो कुछ लोग नहर में कूद गए। राहत बचाव कार्य करते हुए लोगों ने कार सवार चारों लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया वहीं चौथा युवक सुरक्षित बताया जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने की मदद

Read More: Road Accident in Panipat हरियाणा रोडवेज की बस ट्रक से टकराई एक की मौत 15 सवारियां घायल

यह लोग हुए हादसे का शिकार

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अस्पताल में पहुंची और कार्रवाई में जुट गई। पुलिस के अनुसार इस हादसे में दुशाल, पवन और जींद के रहने वाले सतीश की मौत हो गई है। वहीं चौथा युवक अमित सुरक्षित है। पुलिस ने बताया कि अमित का बयान लेने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह लोग हुए हादसे का शिकार

Read More: Tragic Accident in Panipat अंतिम संस्कार में जा रहे परिवार की कार को ट्रक ने मारी टक्कर चार मौत की

Connect With Us : Twitter Facebook