Ambala road accident: हरियाणा के अंबाला में राष्ट्रीय राजमार्ग 344 पर भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। चश्मदीदों के अनुसार, चंडीगढ़ यमुनानगर पर स्थित गांव ककड़ माजरा के नजदीक 70 यात्रियोें से भरी बस खड़ी थी कि तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने नियंत्रण खोने के बाद बस में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से बाद अचानक से बस के अंदर अफरा- तफरी का माहौल बन गया।

हाइलाइट्स:

  • अंबाला में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत
  • अनियंत्रित ट्रक ने खड़ी बस में पीछे से मारी टक्कर
  • बरेली से हिमाचल जा रही थी 70 यात्रियों से भरी बस

टक्कर के बाद बस के अंदर से उठा धुंआ

बताया जाता है कि बस के अंदर धुंआ भी उठने लगा, जब तक लोग कुछ समझ पाते 8 लोगों की मौके पर मौत हो गई। कई लोगों को टक्कर के बाद गंभीर चोटें आई, जिसके कारण वह बस के अंदर ही फंस गए, हालांकि स्थानीय की मदद से सभी फंसे लोगों को बाहर निकाल कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुुलिस के मुताबिक, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं की जा सकी है। पुलिस ने कहा है कि पहचान स्पष्ट होने के बाद मृतकों को पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप जाएगा। बताया जा रहा है कि हादसा करीब 5 बजे सुबह हुई है। बस बरेली से हिमाचल प्रदेश के बद्दी में जा रही थी।