Horrific Road Accident in Maharashtra

इंडिया न्यूज़, वर्धा:

Horrific Road Accident in Maharashtra  महाराष्ट्र के वर्धा में गत रात्रि एक दर्दनाक हादसा हो गया। देवली से वर्धा जा रही एक कार सेलासुरा के नजदीक अनियंत्रित होकर नदी पर बने पुल से नीचे गिर गई।  इस दुर्घटना में कार सवार सातों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार मेडिकल छात्रों में से एक भाजपा विधायक विजय रहांगडाले का बेटा भी था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक स्थानीय लोगों ने सभी मृतकों को क्षतिग्रस्त हुई कार से बाहर निकाल लिया था।

Horrific Road Accident in Wardha

Read More: Blast in Lahore लाहौरी गेट धमाके में 4 की मौत 25 गंभीर रूप से घायल

प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का एलान Horrific Road Accident in Maharashtra

वर्धा में हुए सड़क हादसे में हुई सात छात्रों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। वहीं घायल हुए लोगों के लिए 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है वहीं मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही है। जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुए सभी मृतक छात्र 25 से 35 साल तक की आयु के थे।

प्रधानमंत्री ने किया मुआवजे का एलान

जानवर को बचाने के चक्कर में गई छात्रों की जान Horrific Road Accident in Wardha

पुलिस अधिकारी के अनुसार कार चालक ने जानवर को बचाने के चक्र में एक दम से गाड़ी को मोड़ दिया। लेकिन तभी कार ड्राइवर के नियंत्रण से बाहर हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए पुल से नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना में कार सवार सातों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में तिरोडा से विधायक विजय रहांगडाले का बेटा आविष्कार, नीरज चौहान, प्रत्यूष सिंह, पवन शक्ति, शुभम जायसवाल, विवेक नंदन, नितीश सिंह की मौत हो गई

Horrific Road Accident in Wardha

Read More: Road Accident in lucknow टेस्ट ड्राइव पर गई कार डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत

Connect With Us : Twitter Facebook