Houthi Rebels Attack in Saudi दो नागरिकों की मौत 7 घायल
इंडिया न्यूज़, दुबई :
यमन में लगातार चल रहे संघर्ष के बीच होती के विद्रोहियों ने सऊदी अरब के निकटवर्ती इलाके को निशाना बनाते हुए रॉकेट दाग दिए हैं। इस हमले में स्थानीय दो नागरिकों की मौत हो गई है वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी मिल रही है कि घायलों में एक नागरिक बांग्लादेश का है वहीं अन्य नागरिक सऊदी अरब के बताए जा रहे हैं।
दुकानें भी हुई क्षतिग्रस्त Shops were also damaged
इस हमले में कई धमाके में दुकानें भी हुई क्षतिग्रस्त बता दें कि जिस जगह पर विद्रोही संगठनों ने सऊदी के सीमावर्ती इलाके पर बम दागे हैं वह यमन की सीमा के एकदम नजदीक है। अचानक हुए इस हमले में कई व्यवसायिक प्रतिष्ठान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं कई अन्य वाहन भी नष्ट हो चुके हैं।
सऊदी गठबंधन सेना व होती विद्रोहियों के बीच चल रहा संघर्ष The ongoing conflict between the Saudi coalition forces and the rebels
सऊदी देश की सीमा के नजदीक हमला होने के बाद सऊदी अरब की गठबंधन सेना ने विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले से करारी चोट पहुंचाने की बात कही है। अभी तक सऊदी अरब ने यह साफ नहीं किया है कि हवाई हमले में कितने विद्रोही मारे गए हैं।
Read More: Shopian Encounter नौगाम में छिपे आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़,दो आतंकी ढेर