India News (इंडिया न्यूज), Viral News:हर लड़की का शादी को लेकर अपना अलग ख्वाब होता है। वो इस पल को संजोकर रखना चाहती है। लेकिन कई बार शादी के बाद माहौल मातम में बदल जाता है। कभी कोई लुटेरी दुल्हन दूल्हे को बेवकूफ बनाकर भाग जाती है तो कभी कोई शख्स कई बार चोरी-छिपे शादी कर लेता है। लेकिन कई बार कमजोर अंग्रेजी की वजह से हालात बदल जाते हैं। आज आपको इस वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। इस वीडियो में दिख रही महिला का कहना है कि अंग्रेजी ने उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी। जिस पति ने शादी से पहले नौकरी का विवरण अंग्रेजी में बताया था, शादी के बाद ऐसा सच सामने आया कि महिला

वायरल हो रहा है वीडियो

वीडियो में दिख रही महिला का नाम शालिनी पंडित है। हालांकि, यह वीडियो शालिनी ने मनोरंजन के मकसद से बनाया है, लेकिन इसे देखना मजेदार है। शायद इसीलिए यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में शालिनी कहती हैं कि अंग्रेजी की वजह से मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है। शादी से पहले मैंने अपने पति से पूछा था कि आप क्या करते हैं? इस पर शालिनी के पति ने कहा कि मेरी संस्था ऑटोमोबाइल (बाइक-कार सेक्टर) का काम करती है। गाड़ियों के नीचे लगे चार गोल एलिमेंट पर रबर का इस्तेमाल होता है। मैं इसमें खराबी ढूंढता हूं और उसे ठीक करता हूं। शालिनी ने रुआंसे लहजे में कहा कि तब मुझे लगा कि बंदा बहुत बड़े पद पर है, उसने ऑटोमोबाइल भी कहा। इसलिए मैंने और कुछ नहीं पूछा।

लेकिन इसके बाद शालिनी ने जो कहा उसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वैसे तो शालिनी ने ये वीडियो मनोरंजन के लिए बनाया था, लेकिन जो लोग कम अंग्रेजी जानते हैं उनके लिए ये किसी झटके जैसा है। दरअसल, शालिनी ने आगे कहा कि शादी के बाद पता चला कि ये बंदा पंक्चर ठीक करने का काम करता है। वो जिन चार गोल एलिमेंट की बात कर रहा था, दरअसल वो गाड़ी के टायर की बात कर रहा था। शालिनी ने इस वीडियो को कैप्शन दिया है, ‘बड़ा पद.’ शालिनी का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

अब तक इस वीडियो को 60 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है, जबकि इस वीडियो को 3 लाख 58 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।  इसके अलावा वीडियो पर 3 हजार 5 सौ से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं।  वीडियो पर कमेंट करते हुए दौलत राम ने लिखा है कि यार तुम्हारा पति तो बहुत होनहार निकला। राकेश सोनी ने लिखा है कि मैं भी उसी पोस्ट पर हूं। अगर कोई मुझसे शादी करना चाहता है तो मुझे बताए। लक्ष्मी फणी कांत ने कमेंट किया है कि कम से कम वो अपने बिजनेस का मालिक तो है। कम से कम वो कॉरपोरेट सेक्टर में काम करने वाला मजदूर तो नहीं है। मेमन मुजाहिद ने लिखा है कि फिर भी उसने तुम्हें इतना सजाया है। इसका खर्च तो पंचर लगाने वाले को ही उठाना पड़ रहा होगा। सोनू ने लिखा है कि क्या तुम्हारा मतलब ये है कि पंचर ठीक करने वाले लोगों को शादी करने का हक नहीं है? श्यामू सक्सेना ने लिखा है कि बहुत दुख हुआ कि तुम्हारे साथ गलत हुआ। वहीं लक्ष्मीकांत वशिष्ठ ने कमेंट किया है कि पंचर ठीक करने वाला शख्स भारत के इतिहास का करोड़पति और अरबपति है और तुम पति में खामियां निकाल रही हो।

आयकर सीमा बढ़ने से चमकेगा कारोबार, जानें क्या बोले शिमला के कारोबारी

पत्नी को धोखा देकर अपनी साली को डेट करता था जीजा, बंद कमरे में बुझाता था प्यास, फिर हुआ कुछ ऐसा…पुलिस लग गई पीछे