India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal:हाल ही में इंफ्लुएंसर राज शमनी के साथ पॉडकास्ट में केजरीवाल ने कई खुलासे किए हैं। जिसमें होस्ट राज शमनी के सावल पर कि उन्होने कहा था कि बच्चों की कसम खाकर कहता हूं की कांग्रेस ज्वाइन नहीं करूंगा..फिर भी क्यों कांग्रेस ज्वाइन की ? इसके जवाब में आप नेता और दिल्ली के पूर्व सीएम ने कहा कि ये बहुत बड़ा धर्म संकट था। उन्होने कहा कि जब दिसंबर 2013 में चुनाव हुआ था तब हमारी (आप) की 28 सीट आई थी।कांग्रेस को 8 सीट मिली थी। वहीं बीजेपी को 34 सीट आई थी। केजरीवाल ने कहा कि ये भी उपर वाले ने बड़ा अच्छा गणित किया था। क्योंकि दिल्ली में सरकार बनाने के लिए 36सीट चाहिए।
उन्होने कहा कि हमने निर्णय लिया था कि हम कांग्रेस के साथ सरकार नहीं बनाएंगे। कांग्रेस ने आगे बढ़ कर एलान किया कि हम बिना शर्त समर्थन देने को तैयार हैं केजरीवाल सीएम बनें और अपने वादे पूरे करें। हमने कहा कि नहीं हमे कांग्रेस के साथ नहीं करना। कांग्रेस ने कहा कि इसने (केजरीवाल) जितने वादे किए थे सब झूठे थे।कांग्रेस ने कहा कि डर गया ये हम समर्थन दे रहे हैं सरकार बना।
केजरीवाल ने कहा कि तब हमने बिजली फ्री करने की बात की थी। कांग्रेस ने कहा कि सरकार बनाओ करो अब बिजली फ्री जो हो ही नहीं सकती, करो पानी फ्री हो ही नहीं सकता…अब ये बड़ा घर्मसंकट था। एक तरफ हमने कहा हम इनसे मदद नहीं लेगें दूसरी तरफ ये हमारे वादों को झूठा साबित कर रहे हैं कि केजरीवील डर गया इसके वादे झूठे थे ये हो ही नही सकते ये प्रैक्टिकल नहीं हैं इसलिए ये सरकार नहीं बना रहा है।
उन्होने कहा कि इसके बाद मैंने जनता के बीच में जा कर बोला। दिल्ली में 272 वार्ड थे उन दिनों में तो मै एक-एक वार्ड में जाकर जनता की सभा की। मैंने कहा कि मैंने कसम खाई थी कि कांग्रेस से समर्थन नहीं लूंगा लेकिन कांग्रेस ऐसा कह रही है, आप क्या चाहते हैं? आप मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण हो आप क्या चाहते हो कि मैं उनका( कांग्रेस) समर्थन लेकर सरकार बनाऊ की ना बनाऊ। उन्होने कहा कि 272 में से 270 सभाओं में लोगों ने कहा कि आप सरकार बनाइए और अपने वादे पूरे कीजिए, तब मैंने सरकार बनाई।
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: बीकानेर स्थित बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय में श्वानों को विशेष ट्रेनिंग…
Beggar Love Story: आपने कई बार पढ़ा या सुना होगा कि प्यार अंधा होता है।…
Delhi Metro Viral Video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो का एक नया वीडियो तेजी से…
India News (इंडिया न्यूज), Hardoi News: प्यार अंधा होता है यह तो आपने सुना ही…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan Crime News: अलवर के पॉक्सो न्यायालय संख्या एक ने एक नाबालिग से…
5 अगस्त को हिंडन एयरबेस पहुंचने के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है,…