India News

“तुझको कितनों का लहू चाहिए…”, अतीक की हत्या को लेकर ओवैसी का शायराना अंदाज में सरकार पर हमला

Asaduddin Owaisi on Atiq Ahmed Murder: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। हत्या के दौरान दोनों को पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस और मीडिया की मौजूदगी में अतीक और अशरफ की हत्या पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

कानून का राज है या बंदूक का राज?- असदुद्दीन ओवैसी

AIMIM चीफ और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज रविवार की सुबह करीब पांच बजे एक ट्वीट किया है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “तुझको कितनों का लहू चाहिए ऐ अर्ज़-ए-वतन, जो तेरे आरिज़-ए-बेरंग को गुलनार करें। कितनी आहों से कलेजा तेरा ठंडा होगा, कितने आंसू तेरे सहराओं को गुलज़ार करें। तेरे ऐवानों में पुर्ज़े हुए पैमां कितने…” उन्होंने आगे कहा, “कानून का राज है या बंदूक का राज?”

“दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी”

ओवैसी ने इससे पहले शनिवार रात करीब 11:30 बजे ट्ववीट कर कहा, “अतीक और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियां लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिस समाज में हत्यारे हीरो होते हैं, उस समाज में कोर्ट और इंसाफ़ के सिस्टम का क्या काम?”

कैमरे में कैद हुई हत्या की पूरी वारदात

जानकारी दें दे कि अतीक अहमद उसके भाई अशरफ की शनिवार देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ जारी है। अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या शनिवार रात करीब 11 बजे हुई है। उस वक्त पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर जा रही थी। वहीं मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई। ये पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई है।

Also Read: माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद पत्नी शाइस्ता परवीन कर सकती है सरेंडर, आया बड़ा अपडेट

Akanksha Gupta

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

57 minutes ago