India News (इंडिया न्यूज), PM Modi in Ayodhya: राम मंदिर निमार्ण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल (रविवार) अयोध्या में रोड शो करेंगे। रोड शो से पहले पीएम मोदी राम लला के दर्शन भी करेंगे। इसे लेकर अयोध्यावासियों में उत्साह की लहर है। बता दें कि 20 मई यानी की चुनाव के छठे चरण में अयोध्या में मतदान होना है। उससे पहले पीएम मोदी का ये रोड शो चुनाव पर कितना प्रभाव डालेगा ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है। चुनाव और रोड शो को लेकर इंडिया न्यूज ने अपने प्राइम टाइम शो आंकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किए हैं। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार है।

Terriorst Attack in Kashmir: पुंछ में आतंकी हमला में एयरफोर्स के 5 जवान घायल, सर्च ऑपरेशन जारी

जनता की राय

  1. क्या राम मंदिर निर्माण को आप पीएम मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं ?
  • हाँ- 83%
  • नहीं- 16%
  • कह नहीं सकते- 1%

2. राम की नगरी अयोध्या में पीएम मोदी के रोड शो का चुनावों में क्या असर होगा ?

  • अयोध्या के आस-पास असर- 6%
  • पूरे उत्तरप्रदेश में असर- 16%
  • पूरे देश में असर- 61%
  • कोई असर नहीं होगा- 13%
  • कह नहीं सकते- 4%

3. राहुल गांधी अब तक अयोध्या में रामलला का दर्शन करने नहीं गए, क्या वजह मानते हैं ?

  • निजी आस्था का मसला- 31%
  • हिन्दुत्व की अनदेखी- 14%
  • मुस्लिम वोट खिसकने का डर- 25%
  • कह नहीं सकते- 30%

4. सनातन आस्था के रक्षक और साधक के तौर पर किस राजनेता की छवि सबसे मज़बूत मानते हैं ?

  • नरेंद्र मोदी- 67%
  • योगी आदित्यनाथ- 19%
  • राहुल गांधी- 6%
  • कोई अन्य नेता- 7%
  • कह नहीं सकते- 1%