देश

कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?

India News (इंडिया न्यूज़), Chhota Rajan News: गैंगस्टर और कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की बिगड़ गई है। उसे दिल्ली के AIIMS में भर्ती के करवाया गया है। बता दें की वो कई संगीन अपराधों में दिल्ली की तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है।
उस पर करीब 70 गंभीर मामलों में आरोप हैं। उसे गिरफ्तार करने के लिए भारतीय पुलिस ने जो प्रयास किए हैं, उससे साफ पता चलता है कि अपराध की दुनिया में उसका क्या कद रहा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉम्बे की गलियों में छोटी-मोटी वारदातों को अंजाम देने वाला राजेंद्र कैसे छोटा राजन बन गया? आइये जानते हैं।

70 के दशक में अपराध की दुनिया में ली एंट्री

बात सत्तर के दशक की है। बॉम्बे में डी-कंपनी तेजी से फल-फूल रही थी। पूरे बॉम्बे पर दाऊद इब्राहिम का राज था। लोग डी कंपनी के नाम से ही डरते थे। इस बीच राजेंद्र अपराध की गलियों में कदम रख चुका था।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र निखलजे है। वह बॉम्बे के चेंबूर इलाके में सिनेमा टिकटों की कालाबाजारी करता था। एक बार जब पुलिस ने उसे ऐसा करते पकड़ा तो उसने पुलिसवालों से लाठी छीन ली और बिना किसी डर के उनकी पिटाई कर दी।

दाऊद इब्राहिम की नजर पड़ी

धीरे-धीरे वह पूरी तरह अपराध की दुनिया में उतर गया और आखिरकार 1980 में बड़ा राजन गैंग का सदस्य बन गया। हालांकि, बड़ा राजन की हत्या हो चुकी थी। ऐसे में राजेंद्र निखलजे ने बदला लेने का ऐलान किया। बदला लेने की कोशिशें नाकाम रहीं लेकिन वह डी कंपनी के बॉस दाऊद इब्राहिम की नजरों में आ गया।

इसका नतीजा यह हुआ कि वह दाऊद की कोर टीम में शामिल हो गया और धीरे-धीरे अंडरवर्ल्ड डॉन का दाहिना हाथ बन गया। उसके आदेश के बिना गिरोह के सदस्यों के लिए बॉम्बे में किसी भी तरह की घटना को अंजाम देना नामुमकिन हो गया।

ऐसे में गिरोह के पुराने सदस्य ईर्ष्या के कारण दाऊद को उसके खिलाफ भड़काने लगे। वे कहने लगे कि अगर उस पर काबू नहीं पाया गया तो वह बागी हो जाएगा। इसका असर दाऊद पर पड़ा और उसने राजेंद्र को महत्वपूर्ण मामलों से दूर रखना शुरू कर दिया। वहीं, 1992 के बम धमाके के बाद दोनों के बीच दूरियां और बढ़ गईं। वजह यह थी कि उसे इस घटना की प्लानिंग से पूरी तरह दूर रखा गया था।

इन 5 जातकों के लिए धरती पर ही बना होता है स्वर्ग, इस गहरे राज को पहचान पाना क्यों होता है उनके लिए इतना मुश्किल?

फिर शुरू हुई बदले की कहानी

1993-94 में दूरियां काफी बढ़ गईं। हालांकि, रिश्ते का अंत और बदले की कहानी तब शुरू हुई जब उसे पता चला कि दुबई में आयोजित दाऊद की पार्टी में उसे मारने की पूरी योजना बना ली गई है, जिसमें वह शामिल होने वाला था। इससे वह सदमे में आ गया। खैर, वह भारतीय दूतावास की मदद से दुबई से भागने में सफल रहा। लेकिन दाऊद के साम्राज्य का अंत उसका लक्ष्य बन गया।

छोटा राजन ने इंडोनेशिया में रहने का फैसला किया। जबकि दाऊद दुबई में बैठा था। दोनों तरफ से बराबर दुश्मनी थी। ऐसे में दाऊद छोटा राजन को मारने की कोशिश करने लगा और छोटा राजन दाऊद को मारने की कोशिश करने लगा। हालांकि, दोनों में से कोई भी इस काम में सफल नहीं हो पाया।

Rajasthan News: सड़कों पर धूल के गुब्बारे से बने कोहरे से लोग परेशान, गंभीर बीमारियों का हुए शिकार

भारतीय पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल

पुलिस ने कई बार छोटा राजन को गिरफ्तार करने की कोशिश की. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। इस बार भारतीय एजेंसियों को सूचना मिली कि छोटा राजन अपनी पहचान छिपाकर बैंकॉक के एक अस्पताल में इलाज करा रहा है।

उन्होंने राजन के प्रत्यर्पण की कोशिश शुरू कर दी. सीबीआई की एक टीम थाईलैंड जाने की तैयारी करने लगी. इसी बीच अपने वफादार विक्की की मदद से वह अस्पताल की खिड़की से भागने में सफल हो गया. विक्की को छोटा राजन का दाहिना हाथ माना जाता है.

हालांकि, इंटरपोल ने छोटा राजन के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. ऐसे में साल 2015 में उसे इंडोनेशिया की पुलिस ने बाली में पकड़ लिया. फिर भारतीय पुलिस उसे प्रत्यर्पित करके दिल्ली ले आई. तब से वह तिहाड़ जेल में बंद है, जबकि दाऊद अब भी एक अनसुलझा मामला बना हुआ है।

भारत से सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाले 3 देश, चौंका देगा इस मुल्क का नाम, सारी दुनिया खाती है खौफ

Deepak

दीपक पिछले 2.7 सालों से प्रोफेशनल कंटेन्ट राइटर के तौर पर कार्य कर रहे हैं। इनके लिखे स्क्रिप्ट और एंकर किए हुए वीडियो लाखों लोगों तक पहुंचे हैं। दीपक ने धर्म, राजनीति, मनोरंजन और खेल जैसे विषयों पर समृद्ध लेखन किया है। ये हिंदी साहित्य में मास्टर कर चुके हैं जिसकी वजह से इनकी साहित्य में गहरी रुचि और खुद भी एक कवि के तौर पर प्रतिष्ठित हैं।

Recent Posts

सांचौर में मासूम से पड़ोसी ने किया रेप, बच्ची की रोने की आवाज पर पहुंचे परिजन

India News (इंडिया न्यूज़),Sanchore Rape: राजस्थान के सांचौर में 3 वर्षीय मासूम के साथ दरिंदगी…

19 minutes ago

छत्तीसगढ़ में सोशल मीडिया पर हाथियार के साथ फोटो अपलोड करना पड़ गया भारी, पुलिस ने 12 को किया…

India News (इंडिया न्यूज) chhattishgarh News: भाटापारा पुलिस ने धारदार चाकू, ब्लेड व अन्य हथियार रखने…

19 minutes ago

डिप्टी CM ने दिए सख्त निर्देश, ललितपुर-सिंगरौली निर्माणाधीन रेलवे मार्ग का कार्य पकड़ेगा रफ्तार

India News (इंडिया न्यूज़),MP News: MP के डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने ललितपुर-सिंगरौली निर्माणाधीन रेलवे मार्ग…

38 minutes ago

पाकिस्तान में आतंकवादियों ने मचाई तबाही, आग के हवाले कर दिया ये फैक्ट्री, मंजर देख कांप गए लोग

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार को हथियारबंद आतंकवादियों ने एक पुलिस चौकी पर…

45 minutes ago