देश

IPL 2023 Auction: कोच्चि में 23 दिसंबर को होगा मिनी ऑक्शन, 405 खिलाड़ियों को किया गया शॉर्ट लिस्ट, इन बड़े खिलाडियों का नाम है शामिल

IPL 2023: क्रिकेट प्रेमियों का माहापर्व यानी का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का आगाज हो चुका है. इस बार मिनी ऑक्शन के लिए 405 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इन सभी पर सभी 10 फ्रेंचाइजीज बोली लगाएंगी. यह नीलामी कोच्चि में 23 दिसंबर को आयोजित होगी. यह मिनी ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी. बता दें इस ऑक्शन में कुछ बड़े भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।

बता दें कि इस बार मिनी ऑक्शन के लिए 714 भारतीयों सहित कुल 991 क्रिकेटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से सभी 10 फ्रेंचाइजीज ने 369 प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया था. मगर 36 एडिशनल प्लेयर्स को भी शामिल करने की मांग की गई थी.

खिलाड़ियों की इस लिस्ट में अजिंक्य रहाणे, मयंक अग्रवाल, जो रूट, केन विलियमसन, शाकिब अल हसन, बेन स्टोक्स, इशांत शर्मा, सैम करन, लिटन दास, जेसन होल्डर जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम है. पिछले सीजन तक इनमें से विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद और मयंक अग्रवाल ने पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी. दोनों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया.

इस तरह कुल 405 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए बीसीसीआई ने शॉर्ट लिस्ट किया है. इन सभी खिलाड़ियों में से 273 प्लेयर्स भारतीय हैं, जबकि 132 खिलाड़ी विदेशी हैं, जिन पर फ्रेंचाइजीज बोली लगाएंगी. इन 132 में से 4 खिलाड़ी एसोसिएट देश से हैं. इन खिलाड़ियों में 119 कैप्ड प्लेयर हैं. जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की संख्या 282 है.

नीलामी में शामिल होने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजी के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सिर्फ 87 स्लॉट खाली हैं. यानी अधिकतम इतने ही खिलाड़ियों को खरीदा जा सकेगा. इनमें विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट अधितकम 30 हैं. खिलाड़ियों का अधिकतम बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये हैं. इसमें 19 विदेशी प्लेयर हैं.

11 खिलाड़ियों की बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये है. इनके अलावा मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे दो भारतीय खिलाड़ी उन 20 प्लेयर्स की लिस्ट में हैं, जिन्हें एक करोड़ रुपये की प्राइस वाली कैटेगरी में रखा गया है.

हैदराबाद के पास पर्स में सबसे ज्यादा पैसे सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन की ही छुट्टी कर दी. वहीं, जेसन होल्डर को लखनऊ, जबकि मयंक अग्रवाल को पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया. इसके पीछे की वजह खराब प्रदर्शन के साथ-साथ इन खिलाड़ियों का प्राइस भी था.

विलियमसन और पूरन को रिलीज करने के चलते सनराइजर्स के पर्स में 24.75 करोड़ रुपये आ गए. अब देखा जाए तो सनराइजर्स हैदराबाद के पास पर्स में सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपये आ चुके हैं. जबकि सबसे कम 7.05 करोड़ रुपये कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के पर्स में बाकी हैं.

Priyanshi Singh

Recent Posts

ICC के फैसले का नहीं पढ़ रहा नेतन्याहू पर असर, लेबनान में लगातार बह रहा मासूमों का खून…ताजा हमलें में गई जान बचाने वालों की जान

इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…

29 minutes ago

शादी के मंडप पर अचानक पहुंची गर्लफ्रेंड… फिर हुआ हाई वोल्टेज फिल्मी ड्रामा

India News MP  (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…

33 minutes ago

पीएम जस्टिन ट्रूडो को आई अकल, भारतीयों के सामने झुकी कनाडा की सरकार…एक दिन बाद ही वापस लिया ये फैसला

रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) द्वारा भारतीय सरकारी एजेंटों को कनाडा में हत्या और जबरन…

45 minutes ago

मणिपुर में जल्द होगी शांति! राज्य में हिंसा को लेकर केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला, उपद्रवियों के बुरे दिन शुरू

इससे पहले मणिपुर में छह लापता लोगों के शव बरामद होने के बाद प्रदर्शनकारियों ने…

59 minutes ago

जहां पर भी फटेगा परमाणु बम…तबाह हो जाएगा सबकुछ, यहां जाने उस विनाश और उसके प्रभाव के बारे में

एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…

1 hour ago

उपचुनाव के बाद UP में आया सियासी भूचाल,ओवैसी ने CM योगी पर लगाया बड़ा आरोप

India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…

1 hour ago