India News (इंडिया न्यूज़), Hum Mahilayen, देहरादून: आईटीवी नेटवर्क का हम महिलाएं शो का देहरादून संस्करण का आयोजन देहरादून के (Hum Mahilayen Dehardun Edition) होटल पैसिफिक में चल रहा है। यहां करोबार में सफलता पाने वाली महिलाओं ने अपनी बात रखी। करोबार के क्षेत्र में चार सफल महिलाओं ने पत्रकार वंदना सिरोही के साथ बातचीत की।
गीता खन्ना, (अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग), अलंका कुकरेती, शिल्पा भट्ट बहुगुणा और दिव्या रावत ने इस चर्चा में भाग लिया। दिव्या रावत को मशरुम गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। शिल्पा भट्ट पिज्जा का बिजनेस करती है। वह पिज्जा की इंटरनेशनल चेन चलाती है। शिल्पा की कंपनी का सालाना टर्नओवर 3 करोड़ रुपए है और उनकी कंपनी में करीब 125 लोग काम करते है।
दिव्या रावत ने अपना तजुर्बा बताते हुए कहा कि हमारे यहां पलायन एक बहुत बड़ी समस्या है। लोग थोड़े पैसों के लिए अपना घर छोड़ कर चले जाते है। दिल्ली में बहुत सारे लोग काम करते है और बहुत खराब हालात में रखते है। दिव्या ने बताया की मशरुम की खेती घर के अंदर की जाती है। जैसा तापमान वैसी मशरुम आप उगा सकते है। हम पूरे साल इसकी खेता कर सकते है। मशरुम की खेती सिर्फ 100 रुपए या 200 रुपए की नहीं होती।
मैं 20, 25 हजार रुपए किलो वाली मशरुम भी उगाती हूं। सबसे महंगा मशरुम मैनें जो उगाया है वह मैं 3 लाख 33 हजार रुपए किलो में बेचती हूं। दिव्या ने खेत के लिए अलग-अलग देशों में ट्रेंनिग भी ली है। दिव्या ने अपने आने वाले कई प्रोजेक्ट में बारें में भी बताया।
यह भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज),Indore Encounter News: इंदौर के रेसकोर्स रोड पर 11 नवंबर को हुए…
New Year 2025: साल 2025 के पहले दिन अपने किचन में जो महिला करती है…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan News: मध्यप्रदेश की सीमा से सटे राजस्थान के निंबाहेड़ा कोतवाली थाना क्षेत्र…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इंदौर में एक विशेष बातचीत…
Generic Aadhaar: रतन टाटा की 87वीं जयंती पर अर्जुन देशपांडे ने 87 कैंसर मरीजों को…
India News(इंडिया न्यूज़),Rajasthan News:कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध कोटा में छात्रों की आत्महत्या के…