India News (इंडिया न्यूज़), Hum Mahilayen, दिल्ली: आईटीवी नेटवर्क की तरफ से हम महिलाएं कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा के फरीदाबाद में मिलन वाटिका में महिलाओं से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। इस कड़ी में सुषमा गुप्ता (हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी वाइस चेयरपर्सन) ने महिलाओं को लेकर अपने विचार रखें।
ऐसे महिलाओ की मदद करती हैं सुषमा गुप्ता
हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता ने आप महिलाओं की मदद कैसे करती हैं जैसे सवाल पर कहा कि मैं सबसे पहले National Association for the Blind से जुड़ी थी। वहां हमें बच्चों को खाना बनाना कंप्यूटर चलाना और भी बहुत कुछ सिखाती थी। वहां बहुत सारे बच्चे ऐसे हैं जो गरिब परिवार से आते हैं। उन में से बहुत सारे बच्चे ऐसे होते हैं जिनका परिवार उनकी फिस नहीं दे सकता था। ऐसे बच्चों की फिस मैं आज भी देती हूं चाहें वो कोई भी पढ़ाई करें। ऐसे ही जब हम रेड क्रास में होते हैं तो वहां उनको जागरूक करते हैं।
पूरा वीडियो यहां देखें –
ये मत सोचिए लोग क्या कहेंगे
महिलाओं को परिवार की स्पोर्ट की बहुत जरूरत है। मैं भी एक रूढ़ी वादी परिवार से आती हूं जहां मुझे बर्षों तक घुघट के पीछे छूप के रहना पड़ा लेकिन मेरे पति ने मुझे आज यहां तक पहुचाने में अहम भुमिका निभाई है। आज लोग कहते हैं कि ये मत करो वो मत करो लोग क्या कहेंगे। लेकिन मुझे नहीं पता ये कौन से लोग हैं जो क्या कहेगें, हमें ये सोचना चाहिए कि हमें क्या कर सकते हम अपने बारे में कया सोचते हैं।
ये भी पढ़ें –
- Hum Mahilayen: हम महिलाएं में रेसलर नीलम सिंह ने कहा- “महिलाओं को खुद की जिम्मेदारी लेनी चाहिए”
- Hum Mahilayen: हम महिलाएं में हरियाण सीएम की ओएसडी अनीत कुंडू ने कहा- मुश्किल हालात से लड़ने के लिए विचार सबसे ज्यादा जरूरी