India News (इंडिया न्यूज़), Hum Mahilayen, दिल्ली: आईटीवी नेटवर्क की तरफ से हम महिलाएं कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा के फरीदाबाद में मिलन वाटिका में महिलाओं से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। इस कड़ी में “फीचर फिल्म अज्जो” में काम कर चुकी बाल कलाकार प्रदीप्ता मोहंती ने अपने फिल्म और गांव में महिलाओं के साथ हो रहे शोषण पर खास चर्चा की।

फिल्म अज्जो पर बात करते हुए क्या बोली प्रदीप्ता मोहंती

13 साल की प्रदीप्ता मोहंती ने फिल्म अज्जो में किया है जो महिलाओं के ऊपर फरमाया गया है। ऐसे में इस फिल्म पर बात करते हुए प्रदीप्ता कहती हैं कि मैने जिस फिल्म में काम किया हैं। उसमें ये दिखाया गया है कि गांव के रूढ़ीवादी लोग महिलाओं को अस्पताल जाकर डिलीवरी करवाने की अनुमती नहीं देते हैं। जो महिलाओं के लिए खतरनाक है। फिल्म के जरिए लोगों को जागरूक कराने की कोशिश की गई हैष उन्होंने कहा कि घर पर महिलाओं की डिलीवरी कराना गलत है। आपको इस दौरान अस्पताल जाना चाहिए ये बच्चे और मां दोनो के लिए बहुत जरूरी है।

यहां देखें पूरी वीडियो –

प्रदीप्ता मोहंती की फिल्म समाज को दिखा रही है नई रोशनी

जब प्रदिप्ता से ये सवाल पूछा गया कि आप महज 13 साल की हैं आपको इतनी बड़ी – बड़ी बातें खुल के बिन झिझक के करने का कॉन्फिडेंस कहां से मिलता है। तो प्रदीप्ता कहती हैं ऐसा नहीं है कि मैं डरती नहीं हूं। मैं अभी भी नर्वस हूं क्योंकि मैं पहली बार इतने लोगों के सामने कुछ बोल रही हूं। लेकिन मैंने अब सोच लिया है कि जब फिल्म बना लिए ऐसी फिल्म को लेकर बात करने में किस बात का डर। अब मैं बिना डरे बोलती हूं। बता दें आज भी देश के कई पिछड़े हिस्सों में लोग अंधविश्वास और रूढ़ीवादी विचारों के साए में जी रहे हैं। प्रदीप्ता मोहंती की फीचर फिल्म अज्जो पुरानी रूढ़ीवादी परंपराओं पर चोट कर समाज को एक नई रोशनी दिखाने का काम करती है।