India News (इंडिया न्यूज़), Lok Sabha Election 2024: दुनिया में एक प्रसिद्ध कहावत है कि राजनीति जो करा दे सो कम है। वहीं अब इस राजनीति ने पति-पत्नी को जुदा कर दिया है। दरअसल बालाघाट से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने अपनी कांग्रेस विधायक पत्नी अनुभा मुंजारे के घर न छोड़ने पर खुद ही घर छोड़ दिया है। उन्होंने अपनी विधायक पत्नी से सहयोग मांगा था। परंतु पत्नी ने पार्टी के विरुद्ध जाने से साफ इंकार कर दिया था। जिसके बाद दंपत्ति ने चुनाव तक अलग-अलग रहने का फैसला लिया है।

चुनाव के लिए अलग हुए पति-पत्नी

बता दें कि, अपने सिद्धांतवादी और उसूलों की राजनीति के लिए जाने जानें वाले पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने अपने फैसले पर कायम रहते हुए 5 अप्रैल की रात लोकसभा चुनाव तक घर छोड़ दिया। इसको लेकर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जो फैसला लिया था उस पर अमल कर रहे है। वहीं उनकी पत्नी और कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे बाहर गई थी और आज लौटने के बाद उन्होंने कांग्रेस के लिए भरवेली में बैठक ली। उन्होंने कहा कि वो सिद्धांतों की राजनीति करते है, राजनीति में साफ सुथरापन और शुचिता होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा कभी नहीं हो सकता कि एक ही घर में दो पार्टी के लोग रहे, इससे आने वाली पीढ़ी को क्या संदेश जाएगा।

Chinese Nationals Security Protocols: पाक पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज का बड़ा बयान, बोली- चीनी सुरक्षा अनुशासन का पालन नहीं करना चाहते

झोपड़ी से करेंगे चुनावी संचालन

बता दें कि बालाघाट से बसपा प्रत्याशी और पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने कहा कि खंडाला में बनी मेरी झोपड़ी से ही चुनाव संचालन करुगा। परंतु हमने जो बोला था, वह कर रहे है, हमारे साथियों ने अपने घर चलने कहा लेकिन हम अब झोपड़ी से ही अपना चुनाव संचालन करेंगे। बसपा प्रत्याशी मुंजारे ने आगे कहा कि मेरे मतदाता गांव में रहते है, उन्हें कोई दिक्कत नहीं तो मुझे क्यों दिक्कत होगी। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि जनता, हम पर विश्वास करेगी। दरअसल, बसपा प्रत्याशी कंकर मुंजारे ने पहले ही कहा था कि चुनाव तक विधायक श्रीमति मुंजारे घर छोडक़र चली जाएं। परंतु उनके घर नहीं छोडऩे पर पांच अप्रैल की रात वह अपना बोरिया बिस्तर लेकर झोपड़ी में रहने चले गए है। वहीं घर छोड़ते वक्त पूर्व सांसद भावुक नजर आए।

South China Sea Tension: विवादित दक्षिण चीन सागर में बढ़ा तनाव, चीन-फिलीपींस के बीच व्यापार पर रोक