देश

Paper Leak: मैं तो IIT का भी पेपर लीक करवा दूं… UP के इन विधायकों को गिरफ्तार करने का आदेश, जानें क्या है पूरा मामला

India News (इंडिया न्यूज), Paper Leak: हाल ही में नीट पेपर लीक और अनियमितताओं के विवाद में सुभासपा विधायक वेदी राम का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वो कहते नजर आ रहे थे कि नीट ही नहीं, मैं आईआईटी का पेपर भी लीक कर सकता हूं। वीडियो वायरल होते ही सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर और उनके बेटे ने गृह मंत्री से मुलाकात कर इस बारे में सफाई दी थी।

कोर्ट में पेश करने का आदेश

अब विधायक वेदी राम और निषाद पार्टी के विधायक विपुल दुबे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है। बता दें पूरा मामला फरवरी 2006 का है। रेलवे ग्रुप डी भर्ती पेपर लीक मामले में लखनऊ की विशेष गैंगस्टर कोर्ट ने कृष्णानगर थाने के इंस्पेक्टर को विधायक वेदी राम और विपुल दुबे को गिरफ्तार कर 26 जुलाई को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है।

Nepal: देउबा-ओली ने नेपाल में नई सरकार बनाने पर की चर्चा, सीपीएन-यूएमएल ने जारी किया व्हिप -IndiaNews

17 अन्य आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी

कोर्ट ने दोनों विधायकों के साथ ही 17 अन्य आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इस मामले में एसटीएफ ने बेदीराम और विपुल दुबे समेत 16 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। एसटीएफ ने इन्हें 25 फरवरी 2006 को आलमबाग इलाके से गिरफ्तार किया था। इस मामले में एसटीएफ ने कृष्णा नगर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया था। बेदीराम समेत कुल 19 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी।

कोर्ट ने आरोपी विधायक बेदीराम, दीन दयाल, शिव बहादुर सिंह, संजय श्रीवास्तव और अवधेश सिंह की गैरहाजिरी की याचिका खारिज करते हुए गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसके साथ ही पहले से गैरहाजिर चल रहे सभी आरोपियों के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी किया है। गौरतलब है कि बेदीराम गाजीपुर के जखनिया से और विपुल दुबे भदोही के ज्ञानपुर सीट से विधायक हैं।

ये डीप फेक वीडियो है- बेदी राम

लखनऊ की गैंगस्टर कोर्ट से एनबीडब्लू जारी होने के बाद जखनिया से सुभासपा विधायक बेदीराम का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह काफी पुराना मामला है, इसमें 18 आरोपी हैं। मैं और मेरे वकील हमेशा कोर्ट जाते हैं। इस मामले में 26 जुलाई को आरोप तय होने हैं।वायरल वीडियो पर बेदी राम ने कहा कि ये डीप फेक वीडियो है।

सबकुछ राजनीति से प्रेरित है। मेरा नाम नीट पेपर लीक में नहीं है मैं दलित विधायक हूं, इसलिए विपक्ष मुझे और मेरी पार्टी को बदनाम कर रहा है। मेरी गिरफ्तारी की झूठी खबर फैलाई गई। मेरे सारे केस झूठे हैं। ओम प्रकाश राजभर के बयान पर बेदी राम ने कहा कि वो सही कह रहे हैं, टिकट समाजवादी पार्टी के उदयवीर को दिया गया है।

सुभासपा के अध्यक्ष हमारे साथ हैं। ओम प्रकाश राजभर के नौकरी दिलाने वाले बयान पर बेदी राम ने कहा कि उन्होंने ये मजाक में कहा था। लखनऊ की गैंगस्टर कोर्ट से एनबीडब्लू जारी होने के बाद बेदी राम आज अपनी पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने गाजीपुर पहुंचे थे।

Divyanshi Singh

Recent Posts

काशी में महाकुंभ का पलट प्रवाह आज, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

India News (इंडिया न्यूज),Varanasi News: वाराणसी में आज का दिन अत्यंत शुभ और ऐतिहासिक है।…

1 hour ago

सरकारी इंतजार से थके ग्रामीण,खुद भरने लगे भू-धंसाव से बने गड्ढे और दरारें

India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand News: नैनीताल जिले के ज्योलीकोट-भवाली मार्ग पर खूपी गांव के…

2 hours ago

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या और अस्थियों से छेड़छाड़! CM का बड़ा ऐलान, कांग्रेस पर निशाना

India News (इंडिया न्यूज),Journalist Mukesh Chandrakar: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या…

3 hours ago