देश

मैं चीटिंयों को पसंद करता हूँ और उन्हें कुचलता नहीं… भगोड़े ललित मोदी ने मुकुल रोहतगी को धमकाया

इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : आईपीएल में अरबों रुपये का घोटाला कर देश से फरार ललित मोदी ने सीनियर वकील मुकुल रोहतगी को धमकी दी है। आपको बता दें, ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रोहतगी की तस्वीर शेयर करते हुए एक लंबा पोस्ट लिखा है जिसमें भगोड़े ललित मोदी ने उन्हें धमकी देते हुए कहा है कि मुकुल उसके सामने एक चीटीं की तरह हैं। उसने उन्हें मसलने की धमकी देते हुए यह भी कहा कि मुकुल भाग्यशाली हैं क्योंकि वह चीटिंयों को पसंद करता है और उन्हें कुचलता नहीं है।
जानकारी दें, ललित मोदी को सीनियर वकील मुकुल रोहतगी का उसे भगोड़ा कहना बुरा लग रहा है। जिसकी वजह से वह बौखला गया है और उसने यह पोस्ट लिखा है। धमकी भरे अंदाज में भगोड़े ललित मोदी ने लिखा है, ‘आदरणीय रोहतगी, मैंने कभी आपका इस्तेमाल नहीं किया, आपका नंबर भी मेरे पास नहीं है, मैं आपकी रिस्पेक्ट करता हूं, लेकिन आपके पास मेरे लिए सिर्फ तिरस्कार है। मेरी आपसे विनम्र विनती है कि आप अपनी जिंदगी में मुझे भगोड़ा कहने से बचे। आप एक कम समय के वकील हैं और इसलिए आपका प्रोफेशन आपको… कॉमेडियन बनाता है खैर।’

मेरे बारे में सलीके से बात करें, मिस्टर मोदी कहें

हालाँकि, भगोड़े ललित मोदी की इस धमकी पर अभी तक सीनयर वकील और तीन साल तक एटॉर्नी जनरल रह चुके मुकुल रोहतगी की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं ललित मोदी ने अपने अकाउंट पर लिखा है लिखा है कि वह रोहतगी को लाखों बार खरीद और बेच सकता है। उसने अपने अकाउंट पर आगे लिखा, ‘मैं आपसे दोबारा इतनी नरमी से पेश नहीं आउँगा। हम और आप कांच के घरों मे रहते हैं और एक तरह की सड़कों पर चलते हैं। हममें से कोई पूरी तरह सुरक्षित नहीं है। मुझे हाल ही में एक बस ने टक्कर मारी है। जीवन बहुत छोटा है।’ ललित मोदी ने यह धमकी भरे सुर में लिखा है और आगे लिखा है कि आपके अंदर अगर इंसानियत है तो आगे से सलीके से मेरे बारे में बात करें। उसने यह भी कहा कि उसके बारे में आगे से बात करते वक्त सिर्फ मिस्टर मोदी ही कहा जाए।
मेरे पास हरीश साल्वे जैसे वकील

आपको बता दें, ललित मोदी ने अपने पोस्ट में यह भी स्पष्ट किया है कि उसे मुकुल रोहतगी की कोई जरूरत नहीं है। उसके पास हरीश साल्वे जैसे बड़े वकील हैं। भगोड़े ललित ने आगे लिखा है कि अगर रोहतगी उसकी सलाह मानने को तैयार नहीं है तो उन्हें नहीं पता वह गोड का फेवरेट चाइल्ड है और वह उसे हमेशा बचाते हैं। ललित मोदी ने आगे यह भी कहा कि वह मुकुल रोहतगी को लाखों बार खरीद और बेच सकता है। मालूम हो, ललित मोदी ने रोहतगी को गीदड़ भभकी देते हुए यह भी लिखा है कि रोहतगी उसके सामने एक चींटी की तरह हैं, लेकिन उसे चींटियां पसंद है इसलिए वह उन्हें कुचलेगा नहीं।

Ashish kumar Rai

Recent Posts

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- हमलावर नहीं जानता…

मुंबई में सुरक्षा को लेकर विपक्षी दलों द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए…

1 minute ago

कल दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप करेंगे कई बड़े फैसले, अवैध प्रवासियों  के लिए बनेंगे काल

चुनाव जीतने के कुछ दिनों बाद ही ट्रंप ने पूर्व इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (ICE)…

28 minutes ago

1100 से ज्यादा आदतन अपराधियों को पुलिस ने दिल्ली से भेजा बाहर, जानें क्या है बड़ी वजह?

India News(इंडिया न्यूज)Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार…

31 minutes ago

महाकुंभ में भजन गाते नजर आए PM मोदी के भतीजे सचिन, सुन हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

India News(इंडिया न्यूज) Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं…

51 minutes ago