Terrorism in Kashmi: कश्मीर संभाग में उरी के हथलंगा सेक्टर में सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है. खुफिया इनपुट के आधार पर शुरू किए सर्च ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है. इस बरामदगी से एक बार फिर पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का पर्दाफाश हुआ है.
इस हरकत के बाद सुरक्षाबलो की उस इलाके में निगरानी बढ़ गयी और हर एक्शन पर नजर रखना शुरू कर दिया।कश्मीर संभाग में उरी के हथलंगा सेक्टर में भारतीय सुरक्षाबलों को आतंकवाद के खिलाफ बहुत बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
खुफिया जानकारी के आधार पर सर्च शुरू किया गया था। सर्च ऑपरेशन में भरी मात्रा में हथियार बरामद किया है। पाकिस्तानी आतंकवादियो का एक बार फिर पर्दाफाश हुआ।
कौन कौन से हथियार बरामत होए ?
शनिवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने हथलंगा सेक्टर में संयुक्त तलाशी अभियान चलाये। इस दौरान बहुत सारे हथियार बरामद होए। जिसमे आठ AK-47, 804 कारतूस और 48 मैगजीन बरामद होए। इसके साथ ही 12 चाइनीज पिस्टल, 24 मैगजीन व 244 कारतूस, 9 चाइनीज हैंड ग्रेनेड और 5 पाकिस्तान निर्मित ग्रेनेड भी बरामद हुआ।
क्या है गुब्बारे की असली कहानी ?
इन हथियारों के साथ -साथ 81 गुब्बारे भी मिले। जिस पर पाकिस्तानी झंडे के साथ- साथ ‘आई लव पाकिस्तान भी लिखा था। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबालो को लगभग 2 घंटे लगे।
आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबालो को बड़ी सफलता –
सुरक्षाबाल के अधिकारी ने कहना है कि , हमारी सेना और पुलिस के साथ -साथ जम्मू-कश्मीर में काम कर रही सारी खुफिया एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल था। जिससे हमे आतंकवाद के खिलाफ बहुत बड़ी सफलता मिली।