India News (इंडिया न्यूज), I.N.D.I.A Alliance: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म करने के बाद अब कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरु करने जा रही है। जिसके लिए इंडिया अलायंस की चौथी बैठक रखी गई है। यह बैठक मंगलवार (19 दिसंबर) को नई दिल्ली में दोपहर 3 बजे होनी है। इस बात की जानकारी खुद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी है।
- बैठक में सीट-बंटवारे पर चर्चा हो सकती है
- इस बैठक की थीम ‘मैं नहीं, हम’ होगी
जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज (रविवार) सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि “इंडिया गठंबधन में शामिल पार्टियों के नेताओं की चौथी बैठक मंगलवार 19 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में दोपहर 3 बजे से होगी। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।” पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को चार राज्यों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं बीजेपी को तीन राज्यों (मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान) में भारी बहुमत से जीत मिली है। मिल रही जानकारी के मुताबिक इस बैठक की थीम ‘मैं नहीं, हम’ होगी। इससे पहले यह बैठक 6 दिसंबर को होनी थी। लेकिन चुनाव के परिणाम के बाद इस बैठक को टाल दिया गया था।
इन बातों पर चर्चा संभव
मिल रही जानकारी के मुताबिक I.N.D.I.A Alliance के इस बैठक में सीट-बंटवारे पर चर्चा हो सकती है। साथ ही 2024 लोकसभा चुनाव से पहले संयुक्त चुनाव प्रचार पर भी चर्चा संभव है। हालांकि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पहले ही इस बैठक में ना शामिल होने की बात कहा था। वहीं तमिलनाडु के सीए एमके स्टालिन ने ना पुहंच पाने का कारण मिचौंग तूफान बताया था। वहीं नीतीश कुमार अपने सेहत और ममता बनर्जी ने परिवार में शादी का बहाना दी थीं।
Also Read:
- BSP चीफ मायावती का बड़ा ऐलान, भतीजे आकाश आनंद को चुना उत्तराधिकारी
- CM Candidates: इन राज्यों में BJP किसे सौपेंगी सत्ता? जब भी हुई देरी बदले चेहरे