India News (इंडिया न्यूज़) I.N.D.I.A Alliance: आज एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार जलगांव जिले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने पत्रकारों से उस क्षेत्र में हो रही कुछ गंभीर चीजों के बारे में बात की। उन्होंने जालन्या में मराठा प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज और राज्य में सूखे की स्थिति पर भी चर्चा की। मौजूद पत्रकारों ने उनसे जल्द ही होने वाले संसद के विशेष सत्र के बारे में भी पूछा जहां विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A का नाम बदला जा सकता हैं। इस पर शरद पवार नाराज हो गए और उन्होंने केंद्र सरकार पर सीधा निशाना साधा।
देश की केंद्र सरकार 18 सितंबर से शुरू होने वाली विशेष बैठक यानि संसद के विशेष सत्र में कुछ अहम नियमों पर बिल पेश करने जा रही है। केंद्र सरकार जिन नियमों के बारे में बात कर सकती हैं उनमें से एक हमारे देश के मुख्य कानूनों से “इंडिया” शब्द को हटाना है। सरकार इंडिया अलायंस में से “इंडिया” शब्द को बदलना चाहती है। शरद पवार इससे असहमत हैं और केंद्र सरकार को खुली चुनौती देते हुए हुए कहते है कि किसी को भी इस समूह का नाम बदलने का अधिकार नहीं है।
शरद पवार से उस विधेयक के बारे में सवाल पूछा गया जिसमें भारत अघाड़ी का नाम बदलने का प्रस्ताव है। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कल विपक्षी नेताओ की बैठक बुलाई है। I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल सभी पार्टियों के नेता उसमे मौजूद रहेंगे। बैठक में वे इन बातों पर चर्चा करेंगे। लेकिन किसी के पास इस नाम को हटाने का अधिकार नहीं है। शरद पवार ने यह भी कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आता कि सत्ताधारी दल उन नामों से खुश क्यों नहीं है जो हमारे देश से जुड़े हैं।
Also Read: Delhi G-20 summit : दिल्ली में फर्स्ट लेडीज कैसे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…